Wednesday, October 22, 2025
Homeउत्तराखंडWeather Alert: उत्तराखंड में होली के रंग के भांग डाल सकता है...

Weather Alert: उत्तराखंड में होली के रंग के भांग डाल सकता है बदलता मौसम

देहरादून: उत्तराखंड में इन दिनों तापमान भी उछाल मार रहा है। वहीं होली के दिन यानि शुक्रवार को रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। बाकी जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को भी रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसी के साथ 19 मार्च को पर्वतीय क्षेत्र में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। 20 मार्च को भी उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश गर्जन के साथ हो सकती है।

बाकी राज्य के अन्य इलाकों की बात करें तो वहां मौसम के सामान्य बने रहने के अनुमान हैं। 21 मार्च को प्रदेश भर में मौसम साफ रहने का अनुमान है। मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तराखंड में अगले तीन से चार दिन के दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से छह से आठ डिग्री अधिक रहने की संभावना है. इसके बाद धीरे धीरे तापमान में कमी आ सकती है।

यह भी पढ़े: http://पंजाब में WhatsApp से दर्ज करा सकेंगे भ्रष्‍टाचार की शिकायत: CM भगवंत मान

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img
- Advertisment -spot_imgspot_img

वीडियो एड

Most Popular