Tuesday, October 21, 2025
Homeउत्तराखंडअसहाय माता की बेटी की बेहतर शिक्षा के खुले रास्ते

असहाय माता की बेटी की बेहतर शिक्षा के खुले रास्ते

नए रूप में देहरादून जिला प्रशासन, संवेदना; मदद; न्याय; एक्शन; प्रवर्तन

डीएम के अनुरोध पर एसजीआरआर ने माफ की फीस

प्रोजेक्ट नंदा-सुनंदा से होगा आगे का खर्च

देहरादून: जिला प्रशासन की मदद से एकल माता की बेटी शिवानी की पढ़ाई को नया सहारा मिला है। रजनी नामक महिला, जो किराए के मकान में रहकर प्राइवेट नौकरी करती हैं, ने जिलाधिकारी सविन बंसल से गुहार लगाई कि दो बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाना उनके लिए संभव नहीं है। उनकी बेटी शिवानी कक्षा 12 में पढ़ रही है, जिसकी पढ़ाई बाधित होने की स्थिति में थी।

जिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए श्री गुरु राम राय एजुकेशन मिशन से 2024-25 सत्र की फीस में रियायत का अनुरोध किया। डीएम की पहल पर एसजीआरआर मिशन ने शिवानी की पिछले सत्र की 50 प्रतिशत फीस माफ कर दी।

अब शिवानी की आगे की शिक्षा का संपूर्ण खर्च प्रोजेक्ट नंदा-सुनंदा से वहन किया जाएगा। इस संबंध में जिलाधिकारी ने समिति को रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए हैं।

मुख्यमंत्री की प्रेरणा से जिला प्रशासन ऋण माफी, शिक्षा, उपचार और न्याय के क्षेत्र में लगातार ऐसे फैसले ले रहा है, जिनसे असहाय और व्यथित परिवारों के आंसू पोंछे जा रहे हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img
- Advertisment -spot_imgspot_img

वीडियो एड

Most Popular