देहरादून: उत्तराखंड (Uttarakhand Weather Alert) में भीषण गर्मी के बीच लोगों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। मौसम विभाग (IMD) द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार राज्य में जल्द मानसून सक्रिय होने की संभावना है। बताया जा रहा है कि राज्य के कई जिलों में मंगलवार से बारिश शुरू होगी। हालांकि पूरे राज्य में मानसून को सक्रिया होने में एक से दो दिन का वक्त लग सकता है। सोमवार की देर शाम को मौसम विभाग में मानसून और राज्य में बारिश को लेकर जानकारी दी। विभाग ने बताया कि मंगलवार से राज्य के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है। विभाग ने भारी बारिश की संभवना को देखते हुए येलो अलर्ट भी जारी किया है। वहीं मौसम विभाग के अलर्ट (Uttarakhand Weather Alert) के बाद अब उत्तराखंड पुलिस ने तीर्थयात्रियों से एक अपील की है। पुलिस ने तीर्थयात्रियों से सावधानी से यात्रा करने को कहा है।
यह भी पढ़े: http://CM ने किया स्वच्छता के सिपाही पुस्तक का विमोचन