Monday, October 20, 2025
Homeउत्तराखंडनवम्बर में होगा उत्तराखण्ड विधानसभा का विशेष सत्र

नवम्बर में होगा उत्तराखण्ड विधानसभा का विशेष सत्र

उत्तराखण्ड -25 साल

राज्यपाल ले.ज. गुरमीत सिंह ने जारी की अधिसूचना

नौ नवंबर 2000 को गठन हुआ था उत्तराखण्ड राज्य का

देहरादून: उत्तराखण्ड राज्य गठन के 25 साल पूरे होने पर नवंबर माह के पहले सप्ताह में विधानसभा का विशेष सत्र आहूत किया जाएगा। यह विधानसभा सत्र देहरादून में तीन व चार नवंबर को आयोजित होगा।

उत्तराखण्ड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) ने संविधान के अनुच्छेद 174(1) के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए राज्य की पंचम विधानसभा का वर्ष 2025 का विशेष सत्र आहूत किया है।

राज्यपाल की अधिसूचना के अनुसार, यह विशेष सत्र 3 और 4 नवम्बर 2025 को पूर्वाह्न 11 बजे से देहरादून स्थित विधानसभा भवन में आयोजित होगा।

अधिसूचना 18 अक्टूबर, 2025 को राजभवन की ओर से जारी की गई है।
गौरतलब है कि 9 नवंबर 2000 को भाजपा ने उत्तराखंड राज्य का गठन किया था। राज्य के निर्माण में 42 आंदोलनकारियों ने शहादत दी थी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img
- Advertisment -spot_imgspot_img

वीडियो एड

Most Popular