Tuesday, October 21, 2025
Homeउत्तराखंडउत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ी, प्रदेश में 334 नए संक्रमित...

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ी, प्रदेश में 334 नए संक्रमित मिले

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ रही है। बीते 24 घंटे के भीतर प्रदेश में 334 नए संक्रमित मिले हैं। जबकि 257 मरीज ठीक हुए हैं। गुरुवार को 2 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है। वहीं, सक्रिय मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। जबकि मंगलवार को प्रदेश में 1359 सक्रिय मरीज थे। उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा पहुंचा 97032, उत्तराखंड में स्वस्थ होकर कुल मरीज 91920 डिस्चार्ज हुए हैं।

एक नजर जनपदवार कोरोना मरीजों के आंकडों पर:-

1ः- देहरादून-178
2ः- हरिद्वार-17
3:- पौड़ी-14
4:- उतरकाशी-01
5:- टिहरी-16
6:- रुद्रप्रयाग-02
7:- नैनीताल-70
8:- चमोली-04
9:- पिथौरागढ़-03
10:- उधमसिंहनगर-13
11:- बागेश्वर-03
12:- चंपावत-00
13:- अल्मोड़ा-13

यह भी पढ़े: http://CM धामी ने किया 5 इलेक्ट्रिक बसों का ISBT से एयरपोर्ट और एयरपोर्ट – पेसिफिक गोल्फ़ पर संचालन का शुभारम्भ

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img
- Advertisment -spot_imgspot_img

वीडियो एड

Most Popular