गोरियाकोठी में भाजपा प्रत्याशी देवेशकांत सिंह के समर्थन में आशीर्वाद सभा आयोजित
गोरियाकोठी (सिवान, बिहार): भाजपा प्रत्याशी देवेशकांत सिंह के नामांकन सह आशीर्वाद सभा में वक्ताओं ने बिहार की जनता से अपील की कि वे एक बार फिर प्रचंड मतों से भाजपा एवं एनडीए गठबंधन को विजयी बनाएं, ताकि प्रदेश में विकास, सुशासन और राष्ट्रवाद की राह और मजबूत हो सके।

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार ने बिहार में अभूतपूर्व विकास कार्य किए हैं। सड़कों, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में हुए सुधार इसका प्रमाण हैं।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल के शासनकाल में बिहार में जंगलराज हावी था, खुलेआम हत्याएं होती थीं और रंगदारी का बोलबाला था। लालू-राबड़ी परिवार ने भ्रष्टाचार में कांग्रेस को भी पीछे छोड़ दिया था। हाल ही में उजागर हुआ आईआरसीटीसी घोटाला इसका ताजा उदाहरण है, जिसमें पूरे परिवार की संलिप्तता सामने आई है।

सीएम धामी ने विश्वास जताया कि बिहार की जनता इस बार भी विकास और स्थिरता के पक्ष में मतदान कर एनडीए सरकार को दोबारा सत्ता में लाएगी।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी उपस्थित रहे।