Tuesday, October 21, 2025
Homeउत्तराखंडउत्तराखंड में बाढ़ प्रबंधन को लेकर प्रदेश के पांच जिलों में मॉक...

उत्तराखंड में बाढ़ प्रबंधन को लेकर प्रदेश के पांच जिलों में मॉक ड्रिल

देहरादून: उत्तराखंड में बाढ़ प्रबंधन को लेकर प्रदेश के पांच जिलों में मॉक ड्रिल कर व्यवस्थाओं को जांचा और परखा गया। हरिद्वार, ऊधमसिंहनगर, नैनीताल, चंपावत और देहरादून में हुई इस मॉक ड्रिल में आपदा प्रबंधन विभाग, जिला प्रशासन, एसडीआरएफ, एनडीआरफ,पीडब्ल्यूडी सहित आपदा प्रबंधन से जुड़े विभिन्न एजेंसियों ने भाग लिया। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र में मॉक ड्रिल का निरीक्षण कर आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने जायजा लिया।

वहीं राजधानी देहरादून में मॉक ड्रिल के दौरान एक क्षेत्र में भारी-बड़ी से मकान गिरने बाढ़ जैसी स्थिति के दौरान राहत और बचाव को लेकर तैयारी को जांचा और परखा गया। देहरादून के एसडीएम हरि गिरि ने मॉक ड्रिल को लेकर जानकारी दी और बताया कि आपदा प्रबंधन को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। खास तौर पर बाढ़ जैसी स्थिति से निपटने को लेकर भी पूरी तैयारी की गई है।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img
- Advertisment -spot_imgspot_img

वीडियो एड

Most Popular