Wednesday, July 30, 2025
Homeउत्तराखंडपर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हाई अल्टीट्यूड अल्ट्रा मैराथन शुरू होगी:...

पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हाई अल्टीट्यूड अल्ट्रा मैराथन शुरू होगी: मुख्यमंत्री धामी

आपदा प्रबंधन मजबूत करने और फसलों की सुरक्षा के निर्देश

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को मुख्यमंत्री आवास में उच्चस्तरीय बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हाई अल्टीट्यूड अल्ट्रा मैराथन की शुरुआत की जाए। यह मैराथन कुमाऊं में गुंजी से आदि कैलाश और गढ़वाल में नीति–माणा से मलारी तक आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस आयोजन को वार्षिक पर्यटन कैलेंडर में शामिल कर हर साल तय तिथि पर नियमित रूप से कराया जाए।

मुख्यमंत्री ने आपदा प्रबंधन तंत्र को अधिक मजबूत बनाने और प्रभावितों को समय पर सहायता राशि देने के निर्देश दिए। सीमांत और पर्वतीय क्षेत्रों में फसलों की सुरक्षा के लिए घेरबाड़ और सोलर फेंसिंग की विस्तृत योजना तैयार करने को भी कहा।

बैठक में प्रमुख सचिव आर. के. सुधांशु, आर. मीनाक्षी सुंदरम, सचिव शैलेश बगोली और अपर सचिव बंशीधर तिवारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img

Most Popular