Friday, November 22, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडडीएम बोलीं, कार्मिकों की सूची नहीं भेजने वाले विभागों पर एफआईआर दर्ज...

डीएम बोलीं, कार्मिकों की सूची नहीं भेजने वाले विभागों पर एफआईआर दर्ज की जाय

डीएम के प्राथमिकी दर्ज करने सम्बन्धी आदेश से विभागों में हड़कंप

लोकसभा निर्वाचन 2024-डीएम की बैठक में 25 विभागों की लापरवाही उजागर

देखें, किन विभागों ने निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में नहीं भेजी सूची

देहरादून: लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठकों का दौर जारी है। बुधवार को डीएम सोनिका ने 25 विभागों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश दिए। इन विभागों ने अभी तक अपने कर्मचारियों की सूची नहीं भेजी। बैठक में इस लापरवाही का खुलासा होते ही डीएम ने विभागों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए। डीएम के तेवरों से निष्क्रिय विभागीय अधिकारियों में हड़कंप मच गया। आज हुई बैठक में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने नोडल अधिकारी से निर्वाचन हेतु कर्मचारियों की जानकारी मांगी। डीएम को बताया कि 25 विभागों ने अभी तक अपने कार्मिकों की सूची नही भेजी है। यह सुनते ही जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने ऐसे विभागों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश दिए।

कार्मिकों की सूचना न देने वाले विभागों में जिला बचत कार्यालय, जल संस्थान, उत्तराखण्ड राज्य समाज कल्याण बोर्ड, मत्स्य,वन संरक्षण भूमि सर्वेक्षण, राष्ट्रीय बचत निदेशालय,दुग्ध उत्पादन सहकारी संघ, स्नाकोत्तर महा विद्यालय ऋषिकेश,ग्रीन लैण्ड चिल्ड्रन एकेडमी डोेईवाला, जलागम प्रबन्धन निदेशालय, यूडी, डब्ल्यूडी पी विकासनगर, मुख्यालय नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग, अभियोजन निदेशालय उत्तराखण्ड, नागरिक सुरक्षा कार्यालय, उ0प्र0 राजकीय निर्माण निगम पटेलनगर ईकाई-2, उ0प्र0 राजकीय निर्माण निगम ईकाई-3 देहरादून, किसाऊ परियोजना डाकपत्थर, यूजेवीएनएल यमुना कालोनी, भारतीय मृदा एवं जल संरक्षण संस्थान देहरादून, आईआरडीई, डीआरडीओ रायपुर, भातरीय सुगूर संवेदन संस्थान अंतरिक्ष विभाग, यूनाईटेड बैंक ऑफ इण्डिया चकराता रोड, इंडियन बैं जोनल ऑफिस गांधी रोड, भारतीय जीवन बीमा निगम आदि विभागों द्वारा कार्मिकों की सूचना जिला निर्वाचन कार्यालय को प्रेषित नही की गई है।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री झरना कमठान, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/नोडल अधिकारी कार्मिक रामजीशरण शर्मा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन जयभारत सिंह, नगर मजिस्टेªट प्रत्युष सिंह, निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण विक्रम सिंह, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, सहायक निदेशक सूचना बी.सी नेगी, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास जितेन्द्र कुमार, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पी.सी त्रिपाठी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े: धामी कैबिनेट ने नई आबकारी नीति पर लगाई मुहर

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img

Video Advertisment

- Advertisment -spot_imgspot_img

Most Popular