Friday, August 8, 2025
Homeउत्तराखंडबीमित ऋण न चुकाने पर जिला प्रशासन सख्त, राजपुर रोड स्थित सीएसएल...

बीमित ऋण न चुकाने पर जिला प्रशासन सख्त, राजपुर रोड स्थित सीएसएल बैंक शाखा सील

विधवा को सताना पड़ा महंगा-
डीएम की पहल पर मिला न्याय

बीमित ऋण के बावजूद प्रताड़ित की गई चार बेटियों की मां

देहरादून: जनहित के मामलों में सख्त रुख अपनाते हुए जिला प्रशासन ने एक विधवा महिला की शिकायत पर सीएसएल फाइनेंस लिमिटेड की राजपुर रोड शाखा को सील कर दिया। बैंक द्वारा आदेशों की अवहेलना करने और बीमित ऋण होने के बावजूद महिला को प्रताड़ित करने के कारण यह कार्रवाई की गई। अब बैंक की नीलामी की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी।

चार नन्ही बेटियों की मां प्रिया के पति विकास कुमार ने 6.50 लाख का गृह ऋण लिया था, जो बीमित भी था। 12 जुलाई 2024 को विकास की आकस्मिक मृत्यु के बाद भी बैंक और बीमा कंपनी ने न तो बीमा क्लेम दिया और न ही ऋण माफ किया। उलटे, बैंक के एजेंटों ने घर के कागज़ जब्त कर प्रिया को लगातार परेशान किया।

न्याय के लिए एक साल से भटक रही प्रिया ने गत सप्ताह डीएम सविन के सामने अपनी व्यथा रखी। डीएम ने तुरंत बैंक प्रबंधक पर 6.50 लाख की आरसी काटकर एक सप्ताह का समय दिया। तय समय में भी बैंक ने न तो राशि लौटाई और न ही नो ड्यूज दिया।

इसके बाद प्रशासन ने बैंक शाखा को सील करते हुए ताले जड़ दिए। प्रशासन का कहना है कि जनमानस को गुमराह करने और असहाय लोगों का शोषण करने वालों पर कठोर कार्रवाई जारी रहेगी। जल्द ही नीलामी की प्रक्रिया भी पूरी की जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img

Most Popular