Sunday, December 8, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडसीएम धामी ने हरिद्वार में क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन किया

सीएम धामी ने हरिद्वार में क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन किया

हरिद्वार: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर हरिद्वार पहुंचे थे. यहां उन्होंने हरिद्वार के नवनिर्मित भल्ला कॉलेज स्टेडियम में क्रिकेट खेला और रानीपुर विधायक आदेश चौहान की गेंदों पर जमकर चौके छक्के लगाए.

दरअसल, सोमवार को हरिद्वार में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कई योजनाओं का उद्घाटन किया. इसमें नवनिर्मित भल्ला कॉलेज स्टेडियम भी है. स्टेडियम के उद्घाटन के दौरान सीएम धामी ने अपनी बैटिंग का जलवा भी दिखाया. रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने सीएम धामी को क्लीन बोल्ड करने की कोशिश, लेकिन वो ऐसा नहीं कर पाए और उल्टा सीएम धामी ने विधायक आदेश चौहान की गेंदों पर चौके छक्के लगाए.

बता दें कि आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार को कई बड़ी सौगातें दी हैं, जिसमें एक भल्ला कॉलेज स्टेडियम भी है. इस स्टेडियम का निर्माण करीब 9 करोड़ रुपए की लागत से किया गया है. इस स्टेडियम में डे नाइट मैच होंगे. भविष्य में इस स्टेडियम को इंटरनेशनल मैचों के लिए डेवलप किया जाएगा. स्टेडियम के अलावा भी सीएम धामी ने हरिद्वार में कई विकास योजनाओं को शिलान्यास और लोकार्पण किया. इनमें हरिद्वार में हर की पैड़ी पर पुलिस चौकी जार्णोद्धार शामिल है. इसके अलावा हरिद्वार में चण्डी देवी पुल का विद्युत फसाड सौन्दर्यीकरण कार्य किया गया.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img

Video Advertisment

- Advertisment -spot_imgspot_img

Most Popular