Saturday, August 9, 2025
Homeउत्तराखंडधराली आपदा पर केंद्र हर संभव दे रहा: अठावले

धराली आपदा पर केंद्र हर संभव दे रहा: अठावले

प्रधानमंत्री योजनाओं से करोड़ों लाभान्वित, दलित सशक्तिकरण और नशा मुक्ति पर फोकस

देहरादून: केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि उत्तरकाशी के धराली आपदा प्रभावितों की मदद के लिए केंद्र सरकार पूरी तरह तत्पर है और स्थिति पर कड़ी नज़र रख रही है। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदाएं मानव नियंत्रण से बाहर हैं, लेकिन केंद्र व राज्य सरकारें मिलकर राहत और पुनर्वास के सभी प्रयास कर रही हैं।

बिजापुर गेस्ट हाउस, देहरादून में आयोजित प्रेस वार्ता में अठावले ने कहा कि उत्तराखंड में दलितों पर अत्याचार की घटनाएं मौजूद हैं, लेकिन इन्हें रोकने के लिए सरकारें गंभीर हैं। उन्होंने डॉ. भीमराव अंबेडकर के योगदान को याद करते हुए अत्याचार निवारण कानून की सख्ती का ज़िक्र किया।

उन्होंने बताया कि देशभर में 1,700 से अधिक नशा मुक्ति केंद्र स्थापित किए गए हैं, जिन पर ₹345 करोड़ खर्च हुए हैं। वरिष्ठ नागरिकों के लिए 1,650 से अधिक वृद्धाश्रम बनाए गए हैं, जिन पर ₹321 करोड़ खर्च हुए हैं। पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना से लाखों छात्र लाभान्वित हो रहे हैं।

प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत देश में 56 करोड़ खाते खोले गए हैं, मुद्रा योजना से ₹3.48 लाख करोड़ के ऋण वितरित हुए हैं, उज्ज्वला योजना से 10 करोड़ से अधिक गैस कनेक्शन मिले हैं, और आयुष्मान भारत से 9 करोड़ 62 लाख लोग स्वास्थ्य बीमा का लाभ पा रहे हैं।

राष्ट्रीय सुरक्षा पर बोलते हुए उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर और सर्जिकल स्ट्राइक का ज़िक्र किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की अर्थव्यवस्था के तेज़ी से बढ़ने और 2047 तक शीर्ष अर्थव्यवस्था बनने के लक्ष्य की भी सराहना की।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img

Most Popular