रामनगर: उत्तराखंड लोकसभा चुनाव का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. आज शाम 5 बजे से सभी पार्टियों के प्रचार-प्रसार थम गया है. वहीं, इससे पहले पिरूमदारा किसान इंटर कॉलेज में भाजपा द्वारा एक जनसभा का आयोजन किया गया. पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने पौड़ी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी के पक्ष में जनता से वोट देने की अपील की. इसके अलावा उन्होंने क्षेत्र वासियों को रामनवमी की बधाई दी.
500 साल बाद अयोध्या में बना राम मंदिर: पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि इस बार फिर पीएम मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का जनता मन बन चुकी है. उन्होंने सरकार की कई उपलब्धियां को गिनाते हुए कहा कि 500 साल बाद अयोध्या में राम का मंदिर बन गया है, जहां मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम विराजमान हैं. ये बात हम देशवासियों के लिए बड़े सौभाग्य की बात है. उन्होंने कहा कि मंदिर के लिए कई लोगों ने कुर्बानियां दी हैं, उन कुर्बानियों को भी हम लोगों को समझना है.
सतपाल महाराज बोले रामनगर का होगा चहुमुखी विकास: पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि गर्जिया मंदिर के निर्माण के लिए पैसा आ चुका है, जिसका टेंडर भी हो चुका है. मैं रामनगर विधानसभा की जनता को विश्वास दिलाता हूं कि यहां पर किसी के भी मकान नहीं टूटेंगे, सबकी सुरक्षा होगी. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने सबको सस्ते सिलेंडर दिए हैं. शौचालय बनवाए हैं. आवास रहने के लिए बनवाए हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का लक्ष्य सबको बसाना छत प्रदान करना है. कई योजनाओं को रामनगर विधानसभा में लाया जाएगा, जिससे रामनगर का चहुंमुखी विकास होगा.