Tuesday, October 21, 2025
Homeउत्तरप्रदेशGlobal Investor Summit 2023: लखनऊ में जुटे दिग्गज कारोबारी, UP में 75...

Global Investor Summit 2023: लखनऊ में जुटे दिग्गज कारोबारी, UP में 75 हज़ार करोड़ के निवेश प्रस्तावों पर लगेगी मुहर

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अगले महीने होने वाली ग्लोबल इनवेस्टर समिट (Global Investor Summit) की मुहिम के पहले ही यूपी को लाखों करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिलना शुरू हो गए हैं। सम्मेलन के पहले यूपी में हो रहे रोड शो के पहले चरण में बुधवार को लखनऊ में रोडशो हुआ। लखनऊ में 75 हज़ार करोड़ के निवेश प्रस्तावों पर मुहर लगेगी। इस रोड शो में देश के नामीगिरामी उद्योगपति और कारोबारी शामिल हो रहे हैं।

केंट आरओ के चेयरमैन महेश गुप्ता, क्रिस्टल ग्रुप के नंद किशोर अग्रवाल, पसवाड़ा पेपर्स के अरविंद कुमार, वरुण बेवरेजेज से कमलेश जैन, हल्दीराम समूह से संजय सिंघानिया, चेयर कनाडा इंडिया फाउंडेशन के सतीश ठाकुर, कनाडा के मिस्टिर मेंटल हेल्थ मिशेल टिबोलो सहित अन्य कारोबारियों की मौजूदगी दिखी. रोड शो के बाद देश के दूसरे शहरों से आए उद्यमी और निवेशक शाम 6 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके आवास पर मुलाकात करेंगे।

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investor Summit) से पहले लखनऊ में हुए निवेशक सम्मेलन में 56292 करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। उत्तर प्रदेश को सबसे ज्यादा निवेश प्रपोजल रियल एस्टेट क्षेत्र में मिले हैं। लखनऊ विकास प्राधिकरण के सहयोग से 15485 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव दिए गए हैं।

यह भी पढ़े: http://मेजर जनरल संजीव खत्री ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को 14 जनवरी को शौर्य स्थल के उद्घाटन समारोह के लिए आमंत्रित किया

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img
- Advertisment -spot_imgspot_img

वीडियो एड

Most Popular