Monday, December 23, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
HomeUncategorizedबोर्ड परीक्षाओं को सफलतापूर्वक संपन्न कराने को लेकर DM ने की बैठक

बोर्ड परीक्षाओं को सफलतापूर्वक संपन्न कराने को लेकर DM ने की बैठक

हरिद्वार: जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में हाईस्कूल/इण्टरमीडिएट परिषदीय परीक्षा वर्ष-2023 को नकल विहीन एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं केन्द्र व्यवस्थापकों के साथ बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में जिलाधिकारी को मुख्य शिक्षा अधिकारी के0के0 गुप्ता ने बताया कि उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडियेट वर्ष 2023 की परिषदीय परीक्षायें दिनांक 16 मार्च,2023 से प्रारम्भ होकर 06 अप्रैल,2023 को पूर्ण होंगी, जो प्रातः 10 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक आयोजित की जायेंगी। उन्होंने यह भी बताया कि हाईस्कूल/इण्टरमीडिएट परिषदीय परीक्षा-2023 को सफल ढंग से संपन्न कराने के लिए जनपद हरिद्वार में 109 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं, जिनमें से 15 एकल परीक्षा केन्द्र तथा 94 मिश्रित परीक्षा केन्द्र हैं।

जिलाधिकारी के संवेदनशील तथा अतिसंवेदनशील केन्द्रों के सम्बन्ध में पूछे जाने पर मुख्य शिक्षा अधिकारी ने बताया कि 19 संवेदनशील केन्द्र तथा 09 अतिसंवेदनशील केन्द्र जनपद में विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखते हुये चिहनित किये गये हैं। मुख्य शिक्षा अधिकारी ने हाईस्कूल/इण्टरमीडिएट परिषदीय परीक्षा-2023 में शामिल होने वाले कुल परीक्षार्थियों के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष-2023 की परिषदीय परीक्षा में सम्मिलित होने वाले हाईस्कूल (संस्थागत) के परीक्षार्थियों की संख्या जनपद में 24556 है तथा हाईस्कूल (व्यक्तिगत) के परीक्षार्थियों की संख्या-727 है। इसी प्रकार परिषदीय परीक्षा में सम्मिलित होने वाले इण्टर(संस्थागत) के परीक्षार्थियों की संख्या जनपद में 21819 है तथा इण्टर(व्यक्तिगत) के परीक्षार्थियों की संख्या- 1220 है। इस प्रकार जनपद में कुल परीक्षार्थियों की संख्या-48322 है।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि परीक्षा केन्द्रों पर शान्तिपूर्ण एवं नकलविहीन परीक्षा सम्पन्न कराने हेतु सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित कराने के साथ ही परीक्षा केन्द्रों पर इस प्रकार शान्तिपूर्ण माहौल बनाया जाये कि परीक्षार्थी सहज होकर परीक्षा दे सकें। उन्होंने अधिकारियों को ये भी निर्देश दिये कि परीक्षा केन्द्र की गरिमा एवं शुचिता बनाये रखने के दृष्टिगत परीक्षा केन्द्रों के परिसर में परीक्षार्थियों, कक्ष निरीक्षकों, कर्मचारियों, सचल दल के सदस्यों द्वारा मोबाइल का उपयोग पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) पी एल शाह, संयुक्त मजिस्ट्रेट रूड़की अभिनव शाह, एसडीएम पूरण सिंह राणा, सचिव रेडक्रास डॉ. नरेश चौधरी, सेक्टर मजिस्ट्रेट, केन्द्र व्यवस्थापक/कस्टोडियन, खण्ड शिक्षा अधिकारी-नारसन, रूड़की, बहादराबाद, लक्सर, खानपुर, भगवानपुर, सभी स्कूल/कॉलेजों के प्रधानाचार्य सहित पुलिस तथा प्रशासन के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े: http://CM ने देश की उत्तरी सीमाओं अवस्थापना विकास बैठक में प्रतिभाग किया

RELATED ARTICLES

Video Advertisment

- Advertisment -spot_imgspot_img

Most Popular