Friday, November 22, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeस्पोर्ट्सAsian Games Day 8: शूटिंग में मेडल की बारिश, भारतीय निशानेबाजों ने...

Asian Games Day 8: शूटिंग में मेडल की बारिश, भारतीय निशानेबाजों ने जीता गोल्ड

हांगझू: 19वें एशियाई खेलों (Asian Games) का आज 8वां दिन है है और आज भारत अपने पदकों की झोली को कुछ और गोल्ड मेडल डाल सकता है। 8वें दिन शूटिंग, गोल्फ, बैडमिंटन जैसे इवेंट में भारत गोल्ड मेडल जीत सकता है। वहीं, बॉक्सिंग में गोल्ड मेडल पर दावा पक्का कर सकता है। इससे पहले 7वें दिन भारत ने कुल 5 मेडल जीते थे, जिसमें 2 गोल्ड, 2 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज शामिल रहा।

भारत ने शूटिंग में जीता गोल्ड और सिल्वर

भारत ने एशियन गेम्स (Asian Games) 2023 में एक और गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है। ये गोल्ड भारत को शूटिंग में मिला है। पुरुषों के ट्रैप इवेंट में भारतीय टीम ने 361 अंक लेकर ना सिर्फ एशियन गेम्स रिकॉर्ड बनाया बल्कि गोल्ड मेडल भी जीता। वहीं महिला टीम के ट्रेप शूटिंग इवेंट में भारत ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया।

अदिति अशोक ने गोल्फ में दिलाया मेडल

एशियन गेम्स (Asian Games) 2023 में भारत ने पहला मेडल सिल्वर के तौर पर जीता है। ये मेडल भारत को गोल्फ में मिला, जिसे दिलाते हुए अदिति अशोक ने इतिहास भी रच दिया। वो अब भारत की पहली महिला बन गई, जिन्होंने एशियन गेम्स के गोल्फ इवेंट में मेडल जीता है।

गोल्फ में आने वाला है गोल्ड!

गोल्फ में गोल्ड अभी आया तो नहीं है लेकिन आ सकता है क्योंकि उसके लिए जोर लगा रहीं अदिति अशोक अपने प्रतिद्वन्दियों से आगे चल रही हैै। वो पहले स्थान पर हैं।

भारत की अब तक की पदक तालिका

11 गोल्ड, 16 स‍िल्वर, 14 ब्रॉन्ज: कुल 41 मेडल

1: मेहुली घोष, आशी चौकसे और रमिता जिंदल- 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट (शूटिंग): सिल्वर
2: अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह, मेन्स लाइटवेट डबल स्कल्स (रोइंग): सिल्वर
3: बाबू लाल और लेख राम, मेन्स कॉक्सलेस डबल्स- (रोइंग): कांस्य
4: मेन्स कॉक्स्ड 8 टीम- (रोइंग): सिल्वर
5: रमिता जिंदल- वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल (शूटिंग): ब्रॉन्ज
6: ऐश्वर्य तोमर, रुद्रांक्ष पाटिल और दिव्यांश पंवार, 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट (शूटिंग): गोल्ड
7: आशीष, भीम सिंह, जसविंदर सिंह और पुनीत कुमार- मेन्स कॉक्सलेस 4 (रोइंग): ब्रॉन्ज
8: परमिंदर सिंह, सतनाम सिंह, जकार खान और सुखमीत सिंह- मेन्स क्वाड्रपल स्कल्स (रोइंग): ब्रॉन्ज
9: ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर- मेन्स 10 मीटर एयर राइफल (शूटिंग): ब्रॉन्ज
10: अनीश, विजयवीर सिद्धू और आदर्श सिंह- मेन्स 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल (शूटिंग): ब्रॉन्ज
11:महिला क्रिकेट टीम: गोल्ड
12:नेहा ठाकुर डिंगी – ILCA4 इवेंट (सेलिंग): स‍िल्वर
13: इबाद अली- RS:X (सेल‍िंग): कांस्य
14: दिव्यकीर्ति सिंह, हृदय विपुल छेड, अनुश अग्रवाला और सुदीप्ति हजेला- ड्रेसेज टीम इवेंट (शूटिंग): गोल्ड
15: सिफ्त कौर सामरा, आशी चौकसे और मानिनी कौशिक-50 मीटर राइफल 3 पोजीशन टीम स्पर्धा (शूटिंग): सिल्वर मेडल
16: मनु भाकर, ईशा सिंह, रिदम सांगवान- 25 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा (शूटिंग): गोल्ड
17: सिफ्त कौर सामरा- वूमेन्स 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (शूटिंग): गोल्ड मेडल
18: आशी चौकसे- वूमेन्स 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (शूटिंग): ब्रॉन्ज
19: अंगद, गुरजोत और अनंत जीत- मेन्स स्कीट टीम स्पर्धा (शूटिंग): ब्रॉन्ज
20: व‍िष्णु सर्वनन- ILCA7 (सेलिंग): ब्रॉन्ज
21: ईशा स‍िंंह, वूमेन्स 25 मीटर प‍िस्टल (शूट‍िंंग): स‍िल्वर
22: अनंत जीत सिंह, मेन्स स्कीट (शूटिंग): स‍िल्वर

23. रोशिबिना देवी वुशू (60 किग्रा): स‍िल्वर
24: अर्जुन चीमा, सरबजोत सिंह और शिव नरवाल- मेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल (शूटिंग): गोल्ड
25. अनुश अग्रवाला, ड्रेसेज इंडिविजुअल (घुड़सवारी): कांस्य
26: ईशा स‍िंह, दिव्या टीएस और पलक गुल‍िया- वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल टीम स्पर्धा (शूटिंग): स‍िल्वर
27: ऐश्वर्य तोमर, अख‍िल श्योराण और स्वप्निल कुसाले- मेन्स 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन टीम स्पर्धा (शूटिंग): गोल्ड
28: रामकुमार रामनाथन और साकेत माइनेनी- मेन्स डबल्स (टेनिस): स‍िल्वर
29: पलक गुल‍िया- वूमेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल (शूटिंग): गोल्ड
30: ईशा सिंह- वूमेन्स10 मीटर एयर पिस्टल (शूटिंग): स‍िल्वर
31: महिला टीम स्पर्धा (स्क्वैश): ब्रॉन्ज
32: ऐश्वर्य प्रताप स‍िंंह तोमर- मेन्स 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (शूटिंग): स‍िल्वर
33: किरण बालियान (शॉट पुट): ब्रॉन्ज
34: सरबजोत स‍िंह और द‍िव्या टीएस- 10 मीटर एयर प‍िस्टल मिक्स्ड इवेंट (शूट‍िंंग): स‍िल्वर
35. रोहन बोपन्ना और ऋतुजा भोसले, मिक्स्ड डबल्स (टेनिस): गोल्ड
36. मेन्स टीम (स्क्वैश): गोल्ड
37. कार्तिक कुमार मेन्स 10 हजार मीटर (एथलेटिक्स): सिल्वर
38. गुलवीर सिंह- मेन्स 10 हजार मीटर (एथलेटिक्स): ब्रॉन्ज
39.अदिति अशोक (गोल्फ): सिल्वर
40. राजेश्वरी कुमारी, मनीषा कीर और प्रीति रजक- वूमेन्स टीम इवेंट ट्रैप (शूटिंग): सिल्वर
41. के. चेनाई, पृथ्वीराज टोंडिमन और जोरावर सिंह- मेन्स टीम इवेंट ट्रैप (शूटिंग): गोल्ड

यह भी पढ़े: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! 75 ट्रेनों के समय में हुआ बदलाव, जान लें बदली हुई टाइमिंग

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img

Video Advertisment

- Advertisment -spot_imgspot_img

Most Popular