चीन में खेले जा रहे Asian Games के छठे दिन भारत के नाम पांच और मेडल हुए हैं। भारत को 10 मीटर एयर पिस्टल टीम इवेंट में एक सिल्वर और 50 मीटर राइफल टीम इवेंट में एक गोल्ड मेडल मिले हैं। इसी के साथ भारत के खाते में कुल 30 मेडल हो गए हैं। पीवी सिंधु ने निराश किया है। थाईलैंड की खिलाड़ी के हाथों सिंधु को हार का सामना करना पड़ा है।
भारत ने शुक्रवार को हांगझू में चल रहे Asian Games 2023 में छठे दिन की शुरुआत विकास सिंह, प्रियंका के पुरुषों और महिलाओं की 20 किमी रेस वॉक में क्रमशः 5वें, 6वें स्थान पर आने के साथ की। इस बीच, पलक, ईशा सिंह और दिव्या थडिगोल की भारतीय निशानेबाजी टीम ने 10 मीटर एयर पिस्टल महिला टीम स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीता। पलक और ईशा ने महिलाओं के 10 एयर पिस्टल फाइनल में भी क्रमश: गोल्ड मेडल और सिल्वर मेडल जीता।
इसके अलावा, भारतीय दल (ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, स्वप्निल सुरेश कुसाले, अखिल श्योराण) ने पुरुषों की 50 मीटर एयर राइफल 3पी टीम स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता। इस बीच टेनिस स्टार साकेत माइनेनी, रामकुमार रामनाथन पुरुष युगल फाइनल में हार गए, जिससे उन्हें सिल्वर मेडल मिला। वहीं, रोहन बोपन्ना और रुतुजा भोसले अपना सेमीफाइनल मुकाबला जीतकर कांस्य पदक हासिल कर सकते हैं।
बता दें कि Asian Games में पहले पांच दिन में भारत मेडल तालिका में टॉप 5 में एंट्री हासिल करने में कामयाब रहा। भारत को अब तक 6 गोल्ड, 8 सिल्वर और 11 गोल्ड समेत कुल 25 मेडल मिल चुके थे। छठे दिन भारत के पास पदक तालिका में नंबर चार पर पहुंचने का अच्छा मौका है।
यह भी पढ़े: श्राद्ध: कब से शुरू होगा पितृ पक्ष? यहाँ पढ़े श्राद्ध की तिथियां, विधि, और महत्व