Friday, April 25, 2025
Homeराजनीतिभगवंत मान के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां पूरी, अन्य मुख्यमंत्रियों को...

भगवंत मान के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां पूरी, अन्य मुख्यमंत्रियों को न्योता नहीं

 पंजाब: 16 मार्च को पंजाब के भावी मुख्यमंत्री भगवंत मान शहीद-ए-आज़म भगत सिंह के गांव खटकडकलां में शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण ग्रहण समारोह के लिए गांव में बने भगत सिंह मेमोरियल के सामने तैयारियां भी जोरो-शोरों से चल रही है। तीन बड़े स्टेज लगाये गये हैं। मुख्य स्टेज शपथ ग्रहण के लिये तैयार किया गया है, जबकि मुख्य स्टेज के दोनों तरफ़ लगे स्टेज में से एक तरफ़ नवनिर्वाचित विधायक होंगे और दूसरी तरफ़ आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत पार्टी के सभी सांसद, दिल्ली के मंत्री और बाक़ी बड़े नेता बैठेंगे।  जानकारी के मुताबिक़, 16 मार्च को भगवंत मान अकेले शपथ लेंगे, जबकि बाक़ी मंत्रिमंडल को बाद में शपथ दिलायी जायेगी। सूत्रों से मिली जानकरी के मुताबिक़, दिल्ली की ही तरह पंजाब में भी शपथ ग्रहण समारोह के लिये पार्टी ने किसी अन्य राज्य के मुख्यमंत्री और किसी बड़े नेता को आमंत्रित नहीं किया है। समारोह में सिर्फ़ पार्टी के नेता कार्यकर्ता और आम जनता रहेगी।

शपथ ग्रहण समारोह के लिये 40 एकड़ ज़मीन पर एक बड़ा पंडाल तैयार किया गया है जिसके अंदर क़रीबन 50 हज़ार से ज़्यादा लोगों के बैठने का इंतज़ाम रहेगा, जबकि बाक़ी लोग खुले मैदान से इस समारोह को देख सकेंगे।

यह भी पढ़े: http://दिल्ली मेट्रो स्टेशनों को मिलेगी EV चार्जिंग की सुविधा

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img

Most Popular