Friday, March 21, 2025
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeराजनीतिअग्निपथ को लेकर युवा के बजाय कांग्रेस बेचैन: BJP

अग्निपथ को लेकर युवा के बजाय कांग्रेस बेचैन: BJP

देहरादून: भाजपा (BJP) ने अग्निपथ योजना को लेकर कांग्रेस पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह भ्रम फैलाकर आंदोलन की रूप रेखा तैयार कर रही है और युवाओ को बेचैन् बता रही है। जबकि सच्चाई यह है की वह खुद बेचैन है। BJP प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि मोदी सरकार ने युवाओं के बेहतर भविष्य को लेकर इस योजना को धरातल पर उतारने का कार्य किया है। चौहान ने कहा कि केंद्र सरकार ने अग्निवीरों की सेवा निवृत्ति के बाद भी उनके लिए सेवा का प्रावधान किया है। रक्षा मंत्रालय और अर्ध सैन्यबल के अलावा रक्षा क्षेत्र के सार्वजनिक उपक्रमों में उनके लिए 10 प्रतिशत आरक्षण किया गया है।

4 साल सेवा करने वालों को आयु सीमा में 3 साल की छूट तथा पहले बैच को 5 साल की छूट मिलेगी। उन्होंने कहा कि युवाओें को सेवा के साथ बेहतर कैरियर का विकल्प दिया गया है,लेकिन विपक्ष इसके बेहतर पक्ष के बजाय नकारात्मक पहलू सामने रखकर भ्रम फैला रहा है। उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम हरीश रावत के सैन्यधाम धाम से पद यात्रा को भी राजनैतिक नौटंकी बताया। उन्होंने कहा कि अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही कांग्रेस कभी राहुल गाँधी को ईडी के समन पर कांग्रेस प्रदेश भर मे धरना प्रदर्शन कर रही है तो कभी युवाओ की बेचैनी बताकर अपनी बेचैनी छिपाने वाली कांग्रेस अवसर तलाश रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में भी कांग्रेस ने यही भूमिका अदा की। देश और प्रदेश का युवा संवेदनशील और परिपक्व है और जल्द ही असली तस्वीर सामने आ जाएगी। उन्होंने कहा कि युवाओ को इसके सकारात्मक और नकारात्मक पहलू को समझने की जरुरत है और केंद्र सरकार इसे लेकर सभी कदम उठा रही है।

यह भी पढ़े: http://किसानों के हित के लिए शुरू की गई किसान सम्मान निधि योजना: रेखा आर्या

RELATED ARTICLES

Most Popular