लखनऊ: यूपी की राजनीति में चुनाव के बाद भी सियासी हलचल जारी है और दल बदल को लेकर भी अटकलें लगाई जा रही हैं। सबसे बड़ा सवाल यह उठाया जा रहा है कि क्या मुसलमानों का अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी से मोहभंग हो गया है? मुस्लिम नेताओं की ओर से इसे लेकर बयान भी सामने आ रहे हैं। कई नेता सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान पर हो रही कार्रवाई से नाराज हैं और वो खुले तौर पर यह कहते हुए देखे गये हैं कि ऐसे मौकों पर भी अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) चुप्पी साध रहे हैं। नेताओं की सपा से नाराजगी खुलकर सामने आ रही है।
समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के वरिष्ठ नेता आजम खान पर उत्तर प्रदेश में उनके समर्थकों के साथ-साथ अन्य मुस्लिम नेताओं द्वारा असंतोष की अभिव्यक्ति ने अल्पसंख्यक समुदाय के भीतर बढ़ती निराशा को सामने लाया है। खासकर अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली सपा के प्रति