Tuesday, October 22, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeहरियाणाहरियाणा में 25 अक्टूबर को विधानसभा का सत्र, रघुवीर सिंह कादियान को...

हरियाणा में 25 अक्टूबर को विधानसभा का सत्र, रघुवीर सिंह कादियान को बनाया गया प्रोटेम स्पीकर

चंडीगढ़ : हरियाणा में नई सरकार के गठन और मंत्रालयों के बंटवारे के बाद अब हरियाणा विधानसभा सत्र की तारीख भी आ चुकी है. वहीं नई सरकार बनने के बाद पहले सत्र के लिए प्रोटेम स्पीकर का नाम भी सामने आ चुका है.

25 अक्टूबर को होगा विधानसभा का सत्र : हरियाणा में नई सरकार बनने के बाद विधानसभा का पहला सत्र 25 अक्टूबर को होगा. इसे लेकर विधानसभा सचिवालय ने सूचना भी जारी कर दी है. वहीं विधानसभा में सबसे सीनियर कांग्रेस विधायक रघुवीर सिंह कादियान को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया गया है. विधानसभा सत्र की शुरुआत में हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय पहले उन्हें प्रोटेम स्पीकर की शपथ दिलाएंगे. फिर रघुवीर सिंह कादियान सभी नवनिर्वाचित विधायकों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाएंगे.

रघुवीर सिंह कादियान को जानिए : रघुवीर सिंह कादियान पहले भी विधानसभा के स्पीकर रह चुके हैं. इससे पहले भी उन्हें साल 2014 और 2019 में प्रोटेम स्पीकर बनाया गया था. रधुवीर कादियान साल 1987 में पहली बार विधायक बने थे. इसके बाद वे लगातार कांग्रेस के टिकट पर विधायक बनते आ रहे हैं. वे 2006 से लेकर 2009 तक विधानसभा के अध्यक्ष भी रह चुके हैं.

दिवाली के बाद शीतकालीन सत्र : फिलहाल एक ही दिन का सत्र होने की उम्मीद जताई जा रही है. वहीं सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि सरकार दिवाली के बाद तीन से चार दिन का शीतकालीन सत्र बुला सकती है. इस दौरान कई अहम बिल भी विधानसभा में पेश किए जा सकते हैं. इनमें सेवानिवृति तक नौकरी की गारंटी विधेयक भी पेश हो सकता है.

Haryana Assembly session date Update Raghuvir Singh Kadian protem speaker Haryana CM Nayab Singh saini

स्पीकर, डिप्टी स्पीकर भी चुने जाएंगे : विधानसभा में स्पीकर और डिप्टी स्पीकर भी चुने जाएंगे. हरियाणा के सियासी गलियारों में चर्चा है कि बल्लभगढ़ से विधायक मूलचंद शर्मा और घरौंडा से विधायक हरविंद्र कल्याण में से किसी एक को हरियाणा विधानसभा का नया स्पीकर बनाया जा सकता है. वहीं सफीदों से विधायक रामकुमार गौतम और जींद से विधायक डॉ. कृष्ण मिड्‌ढा में से किसी एक को डिप्टी स्पीकर भी बनाया जा सकता है.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img
- Advertisment -spot_imgspot_img
- Advertisment -spot_imgspot_img

Most Popular