दिल्ली: बुधवार को दिल्ली में भारतीय भूमि बंदरगाह प्राधिकरण (Land Ports Authority Of India) के 10वें स्थापना दिवस समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी शिरकत की थी। इस दौरान गृहमंत्री ने बोलते हुये कहा कि हम सब के लिए ये खुशी का विषय है कि प्राधिकरण अपना 10वां स्थापना दिवस मना रहा है। गृह मंत्रालय के अधीन जितने भी उपक्रम हैं इसमें सबसे कम आयु लैंड पोर्ट अथॉरिटी की है 10 साल के कम अंतराल के बावजूद भी लैंड पोर्ट अथॉरिटी ने अपने उद्देश्य की पूर्ति के लिए बहुत बड़ी यात्रा पूरी की है ये सराहनीय है।
गृहमंत्री ने कहा कि पूरे देश के भूगोल और इतिहास का अध्ययन करें तो हमें पता चलेगा कि पूरे विश्व में भारत एकमात्र भू-संस्कृति वाला देश है। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद भूमि मार्गों पर हमारा जो ध्यान होना चाहिए था वो नहीं रहा। लेकिन जब हमारा इसपर ध्यान गया तब प्राधिकरण की स्थापना हुई। प्राधिकरण ने 10 साल में 75 साल की कमी को पूरा करने के लिए बहुत बड़ी यात्रा पूरी की है।
यह भी पढ़े:http://DRDO ने बेंगलुरु में रिकॉर्ड 45 दिनों में बनाई 7 मंजिला इमारत; राजनाथ सिंह आज करेंगे उद्घाटन