Sunday, March 16, 2025
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeदेश/विदेशविधानसभा चुनाव प्रचार का बिगुल फूंकने उत्तराखंड आएंगे PM मोदी, शाह और...

विधानसभा चुनाव प्रचार का बिगुल फूंकने उत्तराखंड आएंगे PM मोदी, शाह और नड्डा

देहरादून: विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारी में जुटी उत्तराखंड भाजपा इसी महीने से पूरी तरह से चुनावी मोड में नजर आएगी। रविवार को हुई राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में इसका रोड मैप तैयार किया गया। बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बताया कि इसी महीने से चुनाव से जुड़ी गतिविधियां तेज होने जा रही हैं। दिसंबर तक प्रदेशभर में 252 बैठकों का आयोजनकिया जायेगा।

उन्होंने बताया कि इसी महीने पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित तमाम केंद्रीय मंत्रियों के कार्यक्रम होने जा रहे हैं। इन सभी के राजनीतिक दौरों के लिए कार्यक्रम तैयार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि उत्तराखंड के कार्यकर्ताओं में जो उत्साह है, वह निश्चित तौर पर विधानसभा चुनाव में जीत की राह पर पार्टी को लेकर जाएगा।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular