Monday, February 17, 2025
Homeदेश/विदेशसांसद नवनीत राणा और उनके पति को किया गया गिरफ्तार, गैर जमानती...

सांसद नवनीत राणा और उनके पति को किया गया गिरफ्तार, गैर जमानती धाराओं में मामला दर्ज

महाराष्ट्र: महाराष्ट्र में मस्जिदों में बजने वाले लाउडस्पीकर और हनुमान चालीसा को लेकर विवाद बढ़ गया है। सीएम उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने का ऐलान करने वालीं निर्दलीय सांसद नवनीत राणा को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कल दोनों की बांद्रा कोर्ट में पेशी होगी। मुंबई पुलिस ने सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा को हिरासत में लेते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की बात कही थी। गिरफ्तारी से पहले दोनों को खार पुलिस स्टेशन लाया गया है।

हिरासत में लिए जाने के दौरान नवनीत राणा ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उन्हें घर से जबरन उठा लिया। इसे लेकर उन्होंने पूर्व सीएम और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस से भी मदद मांगी है। पुलिस की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक नवनीत राणा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता यानी आईपीसी की धारा 153 के तहत मामला दर्ज किया गया है। जो भी कोई शख्स अवैध बातें कर किसी व्यक्ति को द्वेषभाव या बेहूदगी से निशाना बनाता है और ऐसे भाषण या बयान से परिणामस्वरूप उपद्रव हो सकता है। उसके खिलाफ ये धारा लगाई जाती है।

नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा के खिलाफ अब गैर जमानती धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। जिसके बाद दोनों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। इससे पहले उन्होंने अपनी उस चुनौती को वापस ले लिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि वो मातोश्री के बाहर बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगीं।

यह भी पढ़े: http://शासन स्तर पर 7 IAS और 2 PCS अधिकारियों का तबादला

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img

Most Popular