Saturday, May 10, 2025
Homeदेश/विदेशकसाइयों को गाय बेचते हैं ISKCON मंदिर वाले’, बीजेपी सांसद मेनका गांधी...

कसाइयों को गाय बेचते हैं ISKCON मंदिर वाले’, बीजेपी सांसद मेनका गांधी के बयान पर मच गया हंगामा

नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद मेनका गांधी (Maneka Gandhi) ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्ण कॉन्शसनेस (ISKCON) पर बुधवार को बड़ा हमला बोला है। उन्होंने इस्कॉन मंदिर प्रशासन (ISKCON Temple Administration) पर सनसनीखेज आरोप लगाते हुए देश का ‘सबसे बड़ा धोखेबाज’ संगठन बताया है। उन्होंने कहा कि इस्कॉन (ISKCON) अपनी गौशालाओं की गायों को कसाइयों को बेचता है। हालांकि, इन आरोपों का इस्कॉन (ISKCON) ने भी जवाब दिया है। उसने आरोपों को ‘निराधार और झूठा’ करार दिया।

 भारत में सबसे बड़ा धोखेबाज है इस्कॉन

पूर्व केंद्रीय मंत्री और पशु अधिकार कार्यकर्ता मेनका गांधी (Maneka Gandhi) पशु कल्याण के मुद्दों को लेकर सोशल मीडिया पर मुखर रहती हैं। वीडियो में मेनका को कहते हुए सुना जा सकता है कि भारत में इस समय सबसे बड़ा धोखेबाज इस्कॉन (ISKCON) है। उन्होंने गौशालाएं स्थापित कीं, जिन्हें चलाने के लिए उन्हें सरकार की तरफ से अनगिनत फायदे मिलते हैं। उन्हें बड़ी जमीनें मिलती हैं।

उन्होंने आंध्र प्रदेश में इस्कॉन (ISKCON) की एक गौशाला की अपनी यात्रा को याद किया। उन्होंने कहा कि हाल ही में, अनंतपुर गौशाला का दौरा किया था। वहां एक भी सूखी गाय नहीं मिली। सभी डेयरी हैं। वहां एक भी बछड़ा नहीं है। उन्होंने कहा कि इसका मतलब है कि सभी को बेचा दिया गया था।

किसी ने भी कसाइयों को उतने मवेशी नहीं बेचे हैं, जितने इस्कॉन ने बेचे थे

मेनका गांधी (Maneka Gandhi)  ने कहा कि इस्कॉन (ISKCON) अपनी सभी गायों को कसाइयों को बेच रहा है। कोई और ऐसा नहीं करता है जितना वे करते हैं। वे सड़कों पर ‘हरे राम हरे कृष्ण’ गाते हैं। फिर वे कहते हैं कि उनका पूरा जीवन दूध पर निर्भर है। भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि शायद, किसी ने भी कसाइयों को उतने मवेशी नहीं बेचे हैं, जितने इस्कॉन ने बेचे थे। उन्होंने कहा कि अगर यह लोग ऐसा कर सकते हैं तो और लोगों से क्या उम्मीद कर सकते हैं।

इस्कॉन ने मेनका गांधी  पर किया पलटवार

संस्थान पर लगे आरोपों को खारिज करते हुए इस्कॉन ने अपना पक्ष सामने रखा है। इस्कॉन के राष्ट्रीय प्रवक्ता युधिष्ठिर गोविंदा दास ने कहा कि हमारा संस्थान न सिर्फ भारत बल्कि विश्व स्तर पर गाय और बैल की सुरक्षा और देखभाल करता है। उन्होंने कहा कि हमारे यहां गायों की सेवा जीवन भर की जाती है, न कि उन्हें कसाइयों को बेचा जाता है।

मंदिर प्रशासन ने एक बयान जारी कर कहा कि इस्कॉन (ISKCON) दुनिया के कई हिस्सों में गायों का संरक्षण कर रहा है, जहां पर गोमांस एक मुख्य भोजन है। इस्कॉन (ISKCON)  ने कहा कि ‘हम मेनका गांधी (Maneka Gandhi) के बयान से हैरान हैं, क्योंकि वे हमेशा ही इस्कॉन (ISKCON)  की शुभचिंतक रही हैं।’ प्रशासन ने कहा कि भारत में इस्कॉन (ISKCON)  60 से ज्यादा गौशालाएं चला रहा है। यहां पर सैकड़ों की संख्या में गायों और बैलों की रक्षा की जाती है। उनकी पूरी जिंदगी देखभाल भी होती है। इस्कॉन (ISKCON)  की गौशालाओं में आने वाली गाय वह होती हैं, जो वध से बचाई गई होती हैं।

यह भी पढ़े: मुख्य सचिव की अध्यक्षता में दून लाइब्रेरी एंड रिसर्च सेंटर की सामान्य निकाय की द्वितीय बैठक संपन्न

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img

Most Popular