Tuesday, December 24, 2024
Homeदेश/विदेशInternational Yoga Day 2022: योग दिवस पर बोले PM मोदी आंतरिक शांति...

International Yoga Day 2022: योग दिवस पर बोले PM मोदी आंतरिक शांति वैश्विक शांति बनाने में मदद करेगी

दिल्ली: प्रधानमंत्री (PM) नरेन्द्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर कर्नाटक के मैसूर पैलेस गार्डन पहुंचे और वहां पर मौजूद करीब 15 हजार लोगों के साथ योग किया। इस मौके पर उन्होंने योग दिवस की शुभकामनाएं देते हुए जीवन में इसके महत्व के बारे में बताया और कहा कि निरोग शरीर के लिए यह बहुत जरूरी है। पीएम मोदी ने कहा कि आज विश्व के हर कोने से योग की गूंज सुनाई दे रही है। यह जीवन का आधार बन गया है।

पीएम (PM) मोदी ने कहा कि हम कितने तनावपूर्ण माहौल में क्यों न हों, कुछ मिनट का ध्यान हमें relax कर देता है, हमारी productivity बढ़ा देता है। इसलिए, हमें योग को एक अतिरिक्त काम के तौर पर नहीं लेना है। हमें योग को जानना भी है, हमें योग को जीना भी है। हमें योग को पाना भी है, हमें योग को अपनाना भी है।

यह भी पढ़े: http://International Yoga Day 2022: राजभवन में हुआ योगाभ्यास, राज्यपाल आनंदीबेन और सीएम योगी ने किया योग

RELATED ARTICLES

Most Popular