दिल्ली: भारत में ट्रेन से रोज़ करोड़ों की संख्या में मुसाफ़िर (Passenger) यात्रा करते हैं। इन करोड़ों नागरिकों में बड़ी संख्या में नवजात बच्चे (Infant) भी ट्रेन (Train) से प्रतिदिन यात्रा करते हैं। छोटे बच्चों को ट्रेन में लेकर चलने में माताओं (Mothers) को बड़ी परेशानी होती है, खासतौर पर उन्हें रात में बर्थ (Birth) पर सुलाने में ख़ासी दिक़्क़त का सामना करना पड़ता है। अब रेलवे ने एक नायाब कोशिश की है, मां- बच्चों के लिए एक ख़ास बर्थ तैयार की है और इसे ट्रायल के तौर पर चलाया जा रहा है।
भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने लखनऊ से दिल्ली (Lucknow to Delhi) के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 12230 लखनऊ मेल(Lucknow Mail), कोच नं. 194129 (बी-4) में बर्थ नंबर 12 और बर्थ नंबर 60 को ख़ास तौर पर मां-बच्चों के लिए केबिन के दोनों छोर पर स्थित सीट पर विशेष सीट को लगाया है, जो मां-बच्चे के लिए यात्रा और नींद को आराम दायक बनाएगी।
यह भी पढ़े: http://देवभूमि आने वाले चार धाम तीर्थ यात्रियों के स्वागत में खड़ी है AAP : दीपक बाली