नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को भारतीय तटरक्षक बल (Indian Coast Guard) के स्थापना दिवस की सराहना करते हुए कहा कि पेशेवरों की उत्कृष्ट टीम देश के तटों की रक्षा करती है और मानवीय प्रयासों का नेतृत्व भी करती है। भारतीय तटरक्षक बल औपचारिक रूप से 1 फरवरी, 1977 को तटरक्षक अधिनियम, 1978 द्वारा स्थापित किया गया था। “भारतीय तटरक्षक परिवार को उनके स्थापना दिवस पर शुभकामनाएं। महान रणनीतिक महत्व का संगठन, हमारा तटरक्षक बल पेशेवरों की एक उत्कृष्ट टीम है, जो हमारे तटों की रक्षा करते हैं और मानवीय प्रयासों में भी सबसे आगे हैं।”
यह भी पढ़े: आज का पंचांग व दैनिक राशिफल उत्तराखंड जागरण पर