जयपुर: जयपुर राजघराने के अंतिम महाराजा मानसिंह द्वितीय की पोती और राजस्थान के राजसमंद से भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सांसद दीया कुमारी ने बुधवार को दावा किया था कि आगरा में जिस जमीन पर ताजमहल बना है। उस जमीन पर तत्कालीन जयपुर शाही परिवार का महल था। जिसे मुगल सम्राट शाहजहां ने कब्जा कर ताजमहल बनवाया था। दीया के इस दावे पर देश में नई बहस छिड़ गई है। इतिहासकार इस दावे को आधा सच बताते हुए बोल रहे हैं कि दस्तावेज के आधार पर ताजमहल के लिए जमीन खरीदी गई थी। इतिहासकार राणा सफवी ने ट्विटर पर शाहजहां से लेकर राजा जय सिंह तक के फरमान (शाही आदेश) की प्रतियां साझा करते हुए लिखा कि ताजमहल के लिए जमीन के बदले में जय सिंह को चार हवेलियां दी गई। उन्होंने लिखा, “जहां राजा जय सिंह मुफ्त में जमीन दान करने को तैयार थे। वहीं शाहजहां ने राजा मान सिंह की हवेली के बदले चार हवेलियां दीं। यह फरमान सिटी पैलेस संग्रहालय में बंद है।”