देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी विधानसभा सत्र में प्रतिभाग करने के लिए गैरसैंण (भराड़ीसैंण) पहुंचे। गैरसैंण स्थित भराड़ीसैंण विधानसभा में 19 से 22 अगस्त तक आयोजित होने वाले मानसून सत्र की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं. जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने रविवार को विधानसभा परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने कहा मानसून सत्र के सफल एवं सुचारु संचालन के लिए सभी विभागों को जिम्मेदारी सौंपी गई है. समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष सतर्कता बरती गई है.