लखनऊ: मुख्यमंत्री (CM) योगी आदित्यनाथ आज तीन दिवसीय गोरखपुर दौरे पर जाएंगे। गोरखनाथ मंदिर में हुई घटना के बाद बढ़ाई गई सुरक्षा का जायजा भी इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ लेंगे। वहीं, नवरात्रि के नवमी के दिन वो कन्या पूजन भी करेंगे। साथ ही इसके पूर्व वे नौ अप्रैल को एमएलसी चुनाव (MLC Election) में नगर निगम बूथ पर मतदान भी करेंगे। मुख्यमंत्री (CM) योगी आदित्यनाथ भटहट में निर्माणाधीन आयुष विश्वविद्यालय (Ayush University) में घटिया निर्माण का निरीक्षण करने भी जा सकते हैं। इसके अलावा वे गोरखपुर भारत सेवा संघ के कार्यक्रम में भी भाग लेंगे।
गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर पर आतंकी हमले के बाद से चाक-चौबंद किया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आवास होने की वजह से हाई सिक्योरिटी जोन में आने वाले विश्व प्रसिद्ध गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे थे। आतंकियों के निशाने पर रह रहे गोरखनाथ मंदिर को पूरी तरह से बुलेट प्रूफ किया गया है।
यह भी पढ़े: http://स्वास्थ्य विभाग में तैयार होगी एक वर्ष की कार्ययोजनाः धन सिंह रावत