Wednesday, October 22, 2025
Homeउत्तराखंडसेना प्रमुख ने नागा रेजिमेंट की तीसरी बटालियन को राष्ट्रपति मानक ध्वज...

सेना प्रमुख ने नागा रेजिमेंट की तीसरी बटालियन को राष्ट्रपति मानक ध्वज प्रदान किया

देहरादून:13 अक्टूबर 2023 को कुमाऊं रेजिमेंटल सेंटर, रानीखेत (उत्तराखंड) में आयोजित एक प्रभावशाली “प्रेसीडेंट कलर प्रेजेंटेशन परेड” के दौरान सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने नागा रेजिमेंट की तीसरी बटालियन को प्रतिष्ठित ‘राष्ट्रपति का मानक’ या ‘निशान’ प्रदान किया।

 

परेड की समीक्षा करने के बाद, सेना प्रमुख ने संचालन, प्रशिक्षण और खेल सहित सैन्य गतिविधियों के सभी क्षेत्रों में नागा रेजिमेंट की समृद्ध परंपराओं की सराहना की। सेना प्रमुख ने कम समय में उल्लेखनीय प्रदर्शन के लिए नवगठित यूनिट की सराहना की और सभी रैंकों को गर्व के साथ राष्ट्र की सेवा करने के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं।

 

कलर प्रेजेंटेशन परेड में लेफ्टिनेंट जनरल आर पी कलिता, जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ, पूर्वी कमान, और कुमाऊं व नागा रेजिमेंट और कुमाऊं स्काउट्स के कर्नल, लेफ्टिनेंट जनरल एन एस राजा सुब्रमणि, जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ, मध्य कमान के साथ साथ बड़ी संख्या में सेवारत एवं सेवानिवृत्त कर्मी भी उपस्थित थे।

यह भी पढ़े: सीएम धामी ने जिम कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में की सफारी, हाथियों को खिलाया गुड़ एवं चना

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img
- Advertisment -spot_imgspot_img

वीडियो एड

Most Popular