Tuesday, October 21, 2025
Homeराजनीतिआजम खान के ठिकानों पर आईटी का छापा, यूपी के कई शहरों...

आजम खान के ठिकानों पर आईटी का छापा, यूपी के कई शहरों और एमपी में चल रही कार्रवाई

रामपुर: सपा के दिग्गज नेता आजम खान (Azam Khan) की मुसीबतें बढ़ती हुई नजर आ रही है। आयकर विभाग ने उनके कई ठिकानों पर छापेमारी की है। यह कार्रवाई रामपुर, मेरठ, गाजियाबाद, सहारनपुर, सीतापुर और लखनऊ में जारी है। इसके अलावा मध्य-प्रदेश में कुछ जगहों पर छापेमारी चल रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आयकर विभाग की छापेमारी में आजम खान का अल जौहर ट्रस्ट (Al Jauhar Trust) भी रडार पर है। लखनऊ के रिवर बैंक इलाके में आजम के ठिकाने पर छापा पड़ा है। छापों में क्‍या मिला है यह अभी तक स्‍पष्‍ट नहीं है।

सपा नेता के ठिकानों पर बड़ी संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया है। हालांकि, विभाग की ओर से इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। रामपुर में आयकर विभाग की बड़ी टीम छापेमारी में जुटी है।सूत्रों की माने तो आयकर विभाग के पास आजम खान से जुड़े कई इनपुट थे जिनके आधार पर यह कार्रवाई की गई है। उनके ठिकानों से अल जौहर ट्रस्ट से जुड़े कई दस्‍तावेज और इलेक्‍ट्रानिक उपकरणों को कब्‍जे में लिया गया है।

बता दें कि आजम खान के मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट द्वारा साल-2006 में रामपुर में मुहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय (Muhammad Ali Jauhar University) की स्‍थापना की गई थी। आरोप है कि आजम खान ने जौहर विश्वविद्यालय को बनाने के लिए तमाम जमीन अधिग्रहण की थी।

यह भी पढ़े: रामजन्‍मभूमि की खुदाई में मिले प्राचीन मंदिर के अवशेष, चंपत राय ने शेयर की फोटो

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img
- Advertisment -spot_imgspot_img

वीडियो एड

Most Popular