Sunday, December 8, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडयुवा बॉक्सर दीपाली थापा ने सीएम धामी से की मुलाकात

युवा बॉक्सर दीपाली थापा ने सीएम धामी से की मुलाकात

देहरादून: नैनीताल की युवा मुक्केबाज दीपाली थापा ने आज सीएम पुष्कर धामी से मुलाकात की. इस दौरान सीएम धामी ने एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने पर बधाई दी. साथ ही दीपाली के उज्जवल भविष्य की कामना की.

एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में दीपाली थापा ने जीता गोल्ड मेडल: बता दें कि सितंबर महीने में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की राजधानी अबू धाबी के एल एन सिटी में एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप आयोजित हुई थी. जिसमें एशियन जूनियर बालक/बालिका एवं स्कूल बालक/बालिका बॉक्सिंग चैंपियनशिप (ASBC) में दीपाली थापा ने अपना जलवा बिखेरा. दीपाली थापा ने 33 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीता और उत्तराखंड का नाम रोशन किया.

बॉक्सर दीपाली थापा ने मुख्यमंत्री धामी से की मुलाकात: आज यानी 3 नवंबर को देहरादून मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में युवा मुक्केबाज दीपाली थापा ने सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की. जहां सीएम धामी ने दीपाली को बधाई के साथ भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. इस मौके पर दीपाली थापा के पिता रणजीत सिंह थापा, खेल निदेशक प्रशांत आर्य और सहायक निदेशक खेल संजीव पौरी मौजूद रहे.

उत्तराखंड में होने हैं नेशनल गेम्स: इधर, उत्तराखंड को 38 वें नेशनल गेम्स (राष्ट्रीय खेल) की मेजबानी मिली है. जो आगामी 28 जनवरी से प्रस्तावित हैं. ऐसे में खिलाड़ियों को तलाशने का काम किया जा रहा है. इसके साथ पिछले लंबे समय से चली आ रही तैयारी अब अपने आखिरी चरण की ओर बढ़ रही है. नेशनल गेम्स के लिए 250 करोड़ रुपए प्रस्तावित किया गया था, जिसका बजट अब बढ़ाकर करीब 350 करोड़ रुपए कर दिया गया है. लिहाजा, अब खेल और खिलाडियों के परफॉर्मेंस को सुधारने पर भी जोर दिया जा रहा है.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img

Video Advertisment

- Advertisment -spot_imgspot_img

Most Popular