Friday, November 22, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडअंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर UJVNL मुख्यालय में योग कार्यशाला का...

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर UJVNL मुख्यालय में योग कार्यशाला का आयोजन किया गया

देहरादून: यूजेवीएन लिमिटेड (UJVNL) के मुख्यालय उज्ज्वल में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर दिनांक 21 जून 2023 को योग कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन यूजेवीएन लिमिटेड द्वारा पतंजलि योगपीठ, हरिद्वार के सहयोग से करवाया गया।

कार्यशाला में पतंजलि योगपीठ के योगाचार्य सी.पी.ओबेराय, योगाचार्य नीतू उनियाल तथा योगाचार्य बलबीर सिंह चौहान ने यूजेवीएन लिमिटेड के कार्मिकों को ध्यान का अभ्यास कराने के साथ ही प्राणायाम, चक्रासन, वज्रासन, भद्रासन, ताड़ासन, अर्धचक्रासन आदि विभिन्न योगासनों के बारे में व्यावहारिक जानकारी एवं उनसे होने वाले लाभ बताते हुए आसनों का अभ्यास कराया गया।

UJVNL

इस अवसर पर यूजेवीएन लिमिटेड (UJVNL) के अधिशासी निदेशक मानव संसाधन राजेन्द्र सिंह ने कहा कि आज की व्यस्त एवं तनावपूर्ण दिनचर्या में शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए योग का महत्व बढ़ता जा है।  राजेंद्र सिंह ने आशा व्यक्त की कि आज के कार्यक्रम में सीखे गए विभिन्न आसनों से कार्मिकों को अपनी कार्य क्षमता एवं दक्षता बढ़ाने के साथ-साथ अपने व्यक्तित्व में रचनात्मकता एवं रोचकता लाने में मदद मिलेगी।  योग शिविर में यूजेवीएन लिमिटेड के निदेशक परिचालन पुरूषोत्तम सिंह, अधिशासी निदेशक पंकज कुलश्रेष्ठ, महाप्रबंधक श्विवेक आत्रेय के साथ हीराकेश चौहान, भीम बहादुर, राजेश यादव, संजय कुमार, इंदु सिंह, कमलेश नौटियाल तथा निगम के अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों उपस्थित ने प्रतिभाग किया।

यह भी पढ़े: http://CM धामी ने किया राजकीय दून मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img

Video Advertisment

- Advertisment -spot_imgspot_img

Most Popular