Wednesday, November 6, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडउत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज, भारी बारिश की आशंका के बीच...

उत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज, भारी बारिश की आशंका के बीच येलो अलर्ट जारी

देहरादून: दून में एक बार फिर मौसम ने करवट बदल ली। बुधवार दोपहर में अचानक तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू होने से  तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई। बारिश के बाद दून का मौसम काफी सुहावना हो गया है। तो वही देश-विदेश से मसूरी आए पर्यटक इस मौसम का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं मैदानी इलाकों में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है। गर्मी से बचने के लिए लोग इस समय पहाड़ों का रुख कर रहे हैं। पहाड़ों पर इस समय सैलानियों की भारी भीड़ देखने को मिल रही। मसूरी में हुई बारिश से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है।

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता और बंगाल की खाड़ी से आ रहीं नम हवाओं से मैदान से लेकर पहाड़ों में मौसम का मिजाज बदल गया है। मौसम वैज्ञानिकों ने अगले 24 घंटों में उत्तराखंड के पहाड़ी राज्यों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना जताई है,  जिसको लेकर मौसम विभाग नें येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एवं वरिष्ठ मौसम विज्ञानी विक्रम सिंह के मुताबिक अगले दो दिनों में उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बारिश होगी जबकि मैदानी क्षेत्रों में बादल छाए रहेंगे।

यह भी पढ़े: http://लखनऊ: जीडी गोयनका में 2 व मिलेनियम के 1 बच्चा में कोरोना संक्रमित

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img
- Advertisment -spot_imgspot_img
- Advertisment -spot_imgspot_img

Most Popular