देहरादून: उत्तराखंड (Uttrakhand) के केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए अब प्रशासन ने वीआईपी एंट्री (VIP) पर रोक लगा दी है। राज्य के डीजीपी अशोक कुमार (DGP Ashok Kumar) ने शुक्रवार को मीडिया को बताया कि अब वीआईपी विजिटर आम यात्रियों की तरह ही दर्शन करेंगे।
अशोक कुमार ने बताया, ‘केदारनाथ धाम दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की उमड़ती भीड़ को देखते हुए मंदिर के लिए वीआईपी एंट्री रोक दी गई है। प्रशासन के अनुसार, वीआईपी (VIP) विजिटर अब आम यात्रियों की तरह ही दर्शन करेंगे। पिछले छह दिनों में ही, 1 लाख 30 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं।’