Saturday, January 31, 2026
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडउत्तराखंड: सभी शिक्षकों का परीक्षा पे चर्चा पोर्टल पर पंजीकरण अनिवार्य

उत्तराखंड: सभी शिक्षकों का परीक्षा पे चर्चा पोर्टल पर पंजीकरण अनिवार्य

देहरादून : निदेशक अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण बंदना गर्ब्याल ने प्रदेश के सभी शिक्षकों के लिए परीक्षा पे चर्चा पोर्टल पर पंजीकरण अनिवार्य करने के निर्देश जारी किए हैं।

निर्देश में कहा गया है कि अपर निदेशक और सभी जिलों के सीईओ सुनिश्चित करें कि हर जिले के सभी शिक्षक इस पोर्टल पर पंजीकृत हों। साथ ही स्कूल स्तर पर अभियान के माध्यम से अभिभावकों का पंजीकरण भी किया जाए।

निर्देश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि छात्र, शिक्षक और अभिभावक तीनों श्रेणियों में कम से कम 60 प्रतिशत पंजीकरण होना अनिवार्य है। किसी भी तरह की लापरवाही की स्थिति में जिम्मेदार अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी।

पोर्टल पर पंजीकरण से शिक्षा और परीक्षा से संबंधित चर्चा में सुधार और सभी हितधारकों की सहभागिता बढ़ाने की उम्मीद है।

RELATED ARTICLES

-VIDEO ADVERTISEMENT-

Most Popular