Monday, January 13, 2025
Homeउत्तराखंडUttarakhand Lok Sabha Elections-केदारनाथ विधानसभा के दूरस्थ क्षेत्रों के लिए रवाना हुईं...

Uttarakhand Lok Sabha Elections-केदारनाथ विधानसभा के दूरस्थ क्षेत्रों के लिए रवाना हुईं पोलिंग पार्टियां, 19 अप्रैल को होगा मतदान

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान होना है. जिसको लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार की देखरेख में केदारनाथ विधानसभा की दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों के लिए सात पोलिंग पार्टियां अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गई हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार ने पार्टियों को शुभकामनाएं देते हुए सामंजस्य के साथ काम करने की बात कही है.

सहायक रिटर्निंग अधिकारी अनिल शुक्ला ने बताया कि दूरस्थ क्षेत्रों में मतदान के लिए तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं और सात पोलिंग पार्टियां अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गई हैं. उन्होंने कहा कि इन दूरस्थ पोलिंग पार्टियों को 6 से 3 किलोमीटर तक पैदल दूरी तय करनी है. जिसमें मतदेय स्थल राजकीय प्राथमिक विद्यालय गौंडार 6 किलोमीटर, राजकीय प्राथमिक विद्यालय तोषी 5 किलोमीटर, राजकीय प्राथमिक विद्यालय चिलौंड 4 किलोमीटर, राजकीय प्राथमिक विद्यालय ब्यूंखी 4 किलोमीटर, राजकीय प्राथमिक विद्यालय बेडूला 3 किलोमीटर, राजकीय प्राथमिक विद्यालय कुणजेठी 3 किलोमीटर और राजकीय प्राथमिक विद्यालय जग्गी बगवान 3 किलोमीटर है.अनिल शुक्ला ने बताया कि सभी पार्टियों को आपातकाल या मशीन खराब होने की स्थित में अतिरिक्त मशीनें भी उपलब्ध करवाई गई हैं, जबकि अतिरिक्त सेक्टर मजिस्ट्रेट भी उपलब्ध कराए गए हैं. वहीं सभी बूथों पर पहले ही मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवा दी गई हैं.

देहरादून में सामग्री वितरण का निरीक्षण: देहरादून में जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिका और एसएसपी अजय सिंह ने महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज रायपुर में विधानसभा वार बनाए गए सामग्री वितरण स्थल का निरीक्षण किया. साथ ही पोलिंग पार्टियों को रवाना करने के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया और जनपद के दूरस्थ क्षेत्रों के लिए रवाना हुई पोलिंग पार्टियों को आवश्यक निर्देश दिए.

आज सुबह 8 बजे चकराता विधानसभा का स्ट्रांग रूम सहायक रिटर्निंग अधिकारी चकराता की उपस्थिति में खोला गया और ईवीएम को सामग्री वितरण स्थल तक लाया गया. साथ ही एसएसपी ने पोलिंग पार्टियों के मूवमेंट के दौरान महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स स्टेडियम परिसर में वाहनों की पार्किंग और मुख्य मार्गों पर उनके आवागमन के लिए की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और पोलिंग पार्टियों के मूवमेंट के दौरान सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के प्रबंध करने के निर्देश दिए.

जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिका ने बताया कि जनपद के 1,880 पोलिंग हैं. जिसमें आज दूरस्थ क्षेत्र की 122 पोलिंग पार्टियां और बाकी पोलिंग पार्टियां 18 अप्रैल को गंतव्य स्थल के लिए प्रस्थान करेंगी. उन्होंने बताया कि विधानसभा चकराता की दूरस्थ क्षेत्र की 122 पोलिंग पार्टियां गंतव्य स्थल के लिए प्रस्थान कर चुकी हैं.

वहीं, एसएसपी अजय सिंह द्वारा महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज का निरीक्षण कर पोलिंग पार्टियों को रवाना करने के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया. निरीक्षण के दौरान एसएसपी द्वारा पोलिंग पार्टियों के वाहनों और मतदान ड्यूटी में आने वाले अधिकारी और कर्मचारियों के निजी वाहनों के लिए बनाई गई पार्किंग व्यवस्था और वाहनों के आवागमन के लिए मुख्य मार्गों पर की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर मौजूद अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की गई.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img

Most Popular