Friday, December 6, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडUttarakhand: बीते 6 दिनों में चारधाम यात्रा पर आये 20 श्रद्धालुओं की...

Uttarakhand: बीते 6 दिनों में चारधाम यात्रा पर आये 20 श्रद्धालुओं की मौत से मचा हड़कंप

देहरादून: उत्तराखंड में चार धाम यात्रा को लेकर उत्तराखंड सरकार द्वारा की व्यवस्था पर सवाल उठने लगा है। पिछले 6 दिनों में चारधाम यात्रा में आये 20 लोगों की मौत हो गई है। चारधाम यात्रा पर 20 लोगों की मौत के बाद उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। चार धाम यात्रा पर 20 लोगों की मौत के बाद पीएमओ ने भी रिपोर्ट मांगी है। जिसके बाद उत्तराखंड स्वास्थ विभाग सभी हुई मौतों के कारण और इस पर रिपोर्ट बनाने में जुट हुआ है।

माना जा रहा है कि सबसे ज्यादा प्रभावित बीमार और बुजुर्ग श्रद्धालु हैं। वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड में यात्रा के संचालन के बावजूद पर्यटन मंत्री फिलहाल दुबई में हैं। ताजा जानकारी के मुताबिक गंगोत्री, यमनोत्री में 14, केदारनाथ में 5 और बद्रीनाथ धाम में 1 श्रद्धालु की मौत हो गई है। डॉक्टरों की मानें तो धामों में पहुंचने वाले करीब 70 फीसदी यात्री मेडिकली अनफिट हैं। जिनमें अधिकतर दमा, हाइपर टेंशन, शुगर के मरीज हैं जिससे यात्रियों की मौत भी हो रही है। सोमवार को मिली जानकारी के मुताबिक उत्तरकाशी जनपद के दोनों धामों व रास्ते में 13 लोगों की मौत हो चुकी है। जिसमें यमनोत्री धाम में 10 व गंगोत्री धाम में 03 लोग शामिल हैं।

यह भी पढ़े:http://भारतीय रेलवे ने मां-बच्चों के सफ़र को आराम दायक बनाने के लिए किया ये नया प्रयोग

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img

Video Advertisment

- Advertisment -spot_imgspot_img

Most Popular