Tuesday, April 22, 2025
Homeउत्तराखंडबीच कबड्डी प्रतियोगिता में उत्तराखंड को मिला गोल्ड

बीच कबड्डी प्रतियोगिता में उत्तराखंड को मिला गोल्ड

देहरादून: यूथ अफेयर्स एंड स्पोर्ट्स, यूनियन टेरिटरी दादरा नगर हवेली एंड दमन दीव द्वारा दीव में दिनांक 09- 01- 2024 से 11- 01- 2024 तक आयोजित दीव बीच गेम्स 2024 (Diu Beach Games-2024) में उत्तराखंड बीच कबड्डी टीम ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। बीच गेम्स 2024 में बालक वर्ग के कबड्डी के फाइनल मुकाबले में उत्तराखंड की टीम ने उत्तर प्रदेश की टीम पर रोमांचक विजय प्राप्त करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
आज टीम रेलमार्ग से हरिद्वार पहुंची। हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर बड़ी संख्या में उपस्थित कबड्डी संघ के पदाधिकारियों, खिलाड़ियों तथा खेलप्रेमियों द्वारा टीम कोच रवि कुमार तथा खिलाड़ियों गोविंद, कृष, रोशन, कुलदीप, रोहित तथा अंशुल का भव्य स्वागत किया गया। टीम कोच रवि कुमार ने बताया कि उत्तराखंड कबड्डी के खिलाड़ियों ने सराहनीय प्रदर्शन कर उत्तराखंड राज्य का नाम रोशन किया।

उत्तराखंड कबड्डी संघ के अध्यक्ष महेश चंद्र जोशी, कोच ऋषिपाल सिंह, महासचिव चेतन जोशी सहसचिव शलभ मित्तल के साथ ही चन्द्रशेखर, कृपा राम शर्मा, रविन्द्र सिंह, प्रेम सिंह आदि सदस्यों द्वारा खिलाड़ियों को मालाएं पहनाकर स्वागत किया गया। जिला क्रीड़ा अधिकारी शबाली गुरंग, उपक्रीड़ा अधिकारी प्रदीप कुमार सहित
उत्तराखंड कबड्डी संघ की सभी जिला इकाइयों ने खिलाड़ियों व टीम कोच को बधाई संदेश भेजकर खुशी जताई।

उत्तराखंड कबड्डी संघ के अध्यक्ष महेश चंद्र जोशी ने बताया कि फरवरी के पहले सप्ताह में हैदराबाद में जूनियर वर्ग की कबड्डी की राष्ट्रीय प्रतियोगिता होगी जिसकी तैयारियों के लिए हरिद्वार में खिलाड़ियों का कैंप चल रहा है।

यह भी पढ़े: अतिक्रमण हटाया, 60 हजार जुर्माना वसूला

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img

Most Popular