देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव (Uttarakhand Elections 2022) के प्रचार का आज आखिरी दिन है। इसी वजह से सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi) ने अपनी रैली के दौरान कहा कि कांग्रेस की दशकों से एक ही पॉलिसी रही है, चुनाव में बड़े-बड़े वादे करो, सरकार बनाओ और फिर वादे पूरे नहीं, घोटाले-भ्रष्टाचार करो। इस बार भी जो वादे इन्होंने किए हैं, वो झूठ का पुलिंदा है।
इसके साथ पीएम ने कहा, ‘अफवाह फैलाने वाले नहीं चाहते थे कि वैक्सीन का कवच पाने के बाद रोजगार और उद्योग धंधे फिर से चल पड़ें। ये सोचते थे कि सब कुछ पटरी पर आ जाएगा तो ये मोदी को गाली कैसे देंगे। भारत को बदनाम कैसे करेंगे, लेकिन ये लोग उत्तराखंड का सामर्थ्य भूल जाते हैं। आज चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है और मेरी इस चुनाव (Uttarakhand Elections 2022) में उत्तराखंड की अंतिम प्रचार सभा आपके आशीर्वाद से पूरी होने वाली है।
यह भी पढ़े: हमारे हिजाब को छूने की कोशिश करने वालों के हाथ काट दूँगी: सपा नेता