Tuesday, October 21, 2025
Homeउत्तराखंडउत्तराखंड विधानसभा सत्र -विपक्ष के हंगामे से प्रश्नकाल स्थगित,नहीं हुए सवाल व...

उत्तराखंड विधानसभा सत्र -विपक्ष के हंगामे से प्रश्नकाल स्थगित,नहीं हुए सवाल व जवाब

विपक्षी हंगामे से डेढ़ घंटे बाधित रही विधानसभा कार्यवाही

भराड़ीसैंण: उत्तराखंड विधानसभा का सत्र मंगलवार को भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा भवन में प्रातः 11 बजे प्रारंभ हुआ। पूरे दिन में मात्र 1 घंटा 45 मिनट की कार्यवाही हो सकी, जबकि लगभग डेढ़ घंटे तक विपक्ष के हंगामे से सदन बाधित रहा।

हंगामे के दौरान विपक्षी सदस्यों ने विधानसभा सचिव की टेबल, माइक और नेवा का टेबलेट क्षतिग्रस्त कर दिया। इससे पहली पंक्ति में बैठे नेता सदन और संसदीय कार्यमंत्री सहित कई सदस्यों के माइक भी टूट गए। लगातार नारेबाजी के चलते प्रश्नकाल आयोजित नहीं हो सका।

सत्र के दौरान कुल आठ विधेयक पटल पर रखे गए। शुरुआत में पूर्व विधायक स्व. मुन्नी देवी शाह के निधन पर श्रद्धांजलि दी गई और दो मिनट का मौन रखा गया।

अपराह्न चार बजे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्ष 2025-26 की अनुपूरक माँगें सदन में प्रस्तुत कीं। इसके साथ ही विधानसभा की कार्यवाही को बुधवार प्रातः 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img
- Advertisment -spot_imgspot_img

वीडियो एड

Most Popular