Sunday, December 21, 2025
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडकेंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बोले, पारदर्शिता, तीव्रता और दूरदर्शिता के साथ...

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बोले, पारदर्शिता, तीव्रता और दूरदर्शिता के साथ काम कर ही है धामी सरकार

- Advertisement -

निवेश और रोजगार में उत्तराखंड ने रचा इतिहास-अमित शाह

एक लाख करोड़ के निवेश की ग्राउंडिंग समारोह में नीतियों की सराहना

रुद्रपुर: वर्ष 2023 में निवेशक सम्मेलन के समापन पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम पुष्कर सिंह धामी से कहा था — “निवेश के एमओयू लाना पराक्रम नहीं, असली पराक्रम उसे धरातल पर उतारना है।” करीब डेढ़ साल बाद निवेश उत्सव के मौके पर शाह ने स्वीकार किया कि उत्तराखंड ने यह पराक्रम दिखाया और सीएम धामी को खुले दिल से शाबासी दी। उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया कि उत्तराखंड के हर प्रयास में केंद्र सरकार मजबूती से उसके साथ खड़ी है।

मुख्य अतिथि के रूप में रुद्रपुर पहुंचे शाह ने कहा कि निवेश प्रस्तावों को 30% तक जमीन पर उतारना बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने सीएम धामी और उनकी सरकार की बार-बार तारीफ की, कभी उन्हें भाई, तो कभी लोकप्रिय और यशस्वी मुख्यमंत्री कहकर संबोधित किया।

शाह ने कहा कि पहाड़ी राज्यों में निवेश लाना पहाड़ चढ़ने जितना कठिन काम होता है, लेकिन धामी सरकार ने यह मिथक तोड़ दिया। एक लाख करोड़ रुपये का निवेश और 81 हजार से ज्यादा रोजगार सृजन कर उत्तराखंड ने मिसाल पेश की।

गृह मंत्री ने औद्योगिक विकास और पर्यावरण के बीच संतुलन बनाने, पारदर्शी नीतियों और तेज क्रियान्वयन के लिए भी सरकार की सराहना की। उन्होंने कहा कि दूरदर्शी सोच के साथ राज्य का समग्र विकास हो रहा है।

गृह मंत्री के कुछ प्रमुख बयान, जो बने विश्वास का प्रतीक

“उत्तराखंड के प्रतिनिधि के रूप में पुष्कर सिंह धामी और उनकी टीम को बधाई, क्योंकि एक लाख करोड़ का निवेश अब हकीकत बन गया है।”

“धामी जी ने पहाड़ जैसी मुश्किल को पार करते हुए 81 हजार से ज्यादा रोजगार सृजित किए और एक लाख करोड़ का निवेश जमीन पर उतारा।”

“औद्योगिक विकास और पर्यावरण के बीच संतुलन स्थापित कर, रोजगार को स्थायित्व दिया और पारदर्शी नीतियों के साथ विकास की पटकथा लिखी।”

RELATED ARTICLES

वीडियो एड

Most Popular