Thursday, November 21, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडDM की अध्यक्षता में उत्तराखण्ड इन्वेस्टमेंट समिट के दृष्टिगत नये पूंजी-निवेश एवं...

DM की अध्यक्षता में उत्तराखण्ड इन्वेस्टमेंट समिट के दृष्टिगत नये पूंजी-निवेश एवं विस्तारीकरण में पूेजी निवेश के सम्बन्ध में बैठक की

हरिद्वार: जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को कलक्ट्रेट सभागार में उत्तराखण्ड इन्वेस्टमेंट समिट के दृष्टिगत नये पूंजी-निवेश एवं विस्तारीकरण C पूेजी निवेश के सम्बन्ध मंे एक बैठक आयोजित हुई।
बैठक में जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल को श्रीमती पल्लवी गुप्ता, महाप्रबन्धक, जिला उद्योग केन्द्र ने पूंजी-निवेश एवं विस्तारीकरण में पूजी निवेश के सम्बन्ध मंें विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बैठक में एम०एस०एम०ई० नीति 2023 एवं मैगा पॉलिसी तथा कस्टमाईज पॉलिसी के सम्बन्ध में भी उपस्थित उद्योग घरानों को विस्तार से अवगत कराया।
जिलाधिकारी ने उपस्थित उद्योग घरानों से एक-एक करके उनके द्वारा किये जाने वाले पूंजी-निवेश के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा की। इस दौरान उद्योग घरानों ने जनपद हरिद्वार में स्थापित इकाईयों में विस्तारीकरण हेतु किये जा रहे पूंजी निवेश तथा नये उद्यमों में किये जा रहे नये पूंजी निवेश के सम्बन्ध में 76 इकाईयों-मैसर्स इंटरनेश्नल मार्केटिंग कॉरपोरेशन, मैसर्स एच.पी.सी.एल, मैसर्स साइनोकैम फार्मा मेडिकल्स लिमिटेड, मैसर्स एकम्स ड्रग्स एण्ड फार्मामेडिकल्स लिमिटेड, मैसर्स समृद्धि ऑटोमेशन प्राईवेट लिमिटेड, मैसर्स हेमिलटन हाउस वेयर, मैसर्स एमबिट ट्रांसमिशन प्रोडेक्ट लिमिटेड, मैसर्स क्वालीमेड फार्मा प्राइवेट लिमिटेड, मैसर्स अमित सिंघाल, मैसर्स मस्कोट हेल्थ सीरीज प्राइवेट लिमिटेड, राम किशन पैकिंग प्राइवेट लिमिटेड, मैसर्स पारीश फार्मामेडिकल्स, मैसर्स इंटरनेशनल मार्केटिंग कॉरपोरेशन,मैसर्स मोदिश डेरी एंड को.,मैसर्स फुलटास टैक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड, मैसर्स मेडिश लाइफ साइंस प्राइवेट लिमिटेड, मैसर्स सी सेक टैक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड, मैसर्स ग्राउनबरी फार्मामेडिकल्स प्राइवेट लिमिटेड, मैसर्स आई.ए.जी ऑटोमेशन प्र्रमुख द्वारा जनपद में पूंजी निवेश हेतु सहमति दी गयी है, जिसमें रूपये 5761.63 करोड़ का पूंजी निवेश किया जाना प्रस्तावित किया गया है।
बैठक में उद्योग घरानों द्वारा जिलाधिकारी को उद्योग लगाने में भूमि सम्बन्धी समस्या से श्री अवगत कराया। इस पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को भूमि से सम्बन्धित आ रही सभी समस्याओं के निस्तारण जल्द से जल्द करने के निर्देश दिये।

यह भी पढ़े: मानक पूर्ण करने पर घोषित होंगे आयुष्मान ग्रामः डॉ. धन सिंह रावत

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img

Video Advertisment

- Advertisment -spot_imgspot_img

Most Popular