Monday, December 23, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडभारत सरकार की योजनाओं में से एक जल जीवन मिशन के अन्तर्गत...

भारत सरकार की योजनाओं में से एक जल जीवन मिशन के अन्तर्गत हरिद्वार में ओवरहैंड टैंक व ट्वैल/पम्प हाऊस के निर्माण कार्य शुरू

हरिद्वार: भारत सरकार की अत्यन्त महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक जल जीवन मिशन के अन्तर्गत जनपद में पेयजल निगम, जल संस्थान एवं अमृत द्वारा विभिन्न न्याय/ग्राम पंचायतों में हर घर को नल से जल उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से ओवरहैंड टैंक व ट्वैल/पम्प हाऊस के निर्माण कार्य कराये जा रहे हैं। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत संचालित इन योजनाओं का पारदशिता व गुणवत्ता की दृष्टि से भौतिक सत्यापन कराये जाने के उद्देश्य से शासन के निर्देशों के क्रम में जनपद स्तरीय अधिकारियों-अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व), अपर जिलाधिकारी(प्रशासन)सिटी मजिस्ट्रेट, एसडीएम हरिद्वार, एसडीएम लक्सर, एसडीएम भगवानपुर, एएसडीएम रूड़की, पीडी डीआरडीए, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, मुख्य कृषि अधिकारी, जिला बचत अधिकारी, मुख्य उद्यान अधिकारी, डीपीआरओ, जिला समाज कल्याण अधिकारी, एडीओ समाज कल्याण, डीडीओ, डीएसओ, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, पर्यटन अधिकारी, एआर कोआपरेटिव, खेल अधिकारी, डीओपीआरडी, सहायक निदेशक मत्स्य, डीएसटीओ हरिद्वार, डीपीओ हरिद्वार, बीडीओ नारसन-भगवानपुर,बीडीओ-एबीडीओ लक्सर, बीडीओ-एबीडीओ बहादराबाद, ईई लोक निर्माण, तहसीलदार भगवानपुर-लक्सर-रूड़की, हरिद्वार, एडीओ पंचायत, ईई लोक निर्माण रूड़की-लक्सर, ईई विद्युत लक्सर-भगवानपुर, एडीओ पंचायत बहादराबाद, ईई विद्युत,मायापुर, ज्वालापुर, सिडकुल, ईओ नगरपालिका शिवालिक नगर, ईओ नगर पंचायत पाडली गुर्जर, लण्ढौरा, झबरेड़ा, भगवानपुर, ढण्ढेरा, ईमलीखेड़ा पिरान कलियर, ईओ नगर पालिका लक्सर,सहायक आयुक्त गन्ना, ईई नलकूप खण्ड रूड़की-हरिद्वार, ईई सिंचाई आदि को भौतिक सत्यापन करते हुये अपनी रिपोर्ट निरीक्षण के समय स्वयं की मौके पर खींची गयी फोटो सहित मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं।

जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय के जल जीवन मिशन के अंतर्गत संचालित योजनाओं के भौतिक सत्यापन किये जाने के निर्देशों के क्रम में अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) बीर सिंह बुदियाल ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत विभिन्न न्याय/ग्राम पंचायतों में हर घर को नल से जल उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से ओवरहैंड टैंक/पम्प हाऊस के निर्माण कार्य आदि का भौतिक सत्यापन किया, जिसकी निरीक्षण रिपोर्ट उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रतीक जैन को उपलब्ध करा दी है। अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) सर्वप्रथम ग्राम मीरपुर स्थित मीरपुर पम्पिंग पेयजल योजना के भौतिक सत्यापन के लिये पहुंचे, जहां उन्होंने रेण्डम आधार पर कई घरों का स्थलीय निरीक्षण किया, जिसमें उन्होंने पाया कि इन घरों में नलों के माध्यम से पानी की आपूर्ति हो रही है। इसके बाद उन्हांेने ग्राम भगतनपुर आबिदपुर (चित्रकोटी) पेयजल योजना का स्थलीय निरीक्षण किया, जिसमें उन्होंने पाया कि ट्रांसफार्मर लगा हुआ है, मीटर से नलकूप का संयोजन होना अभी बाकी है, जिसके लिये उन्होंने संबंधित विभाग के अभियंता को नलकूप का संयोजन करने के निर्देश दिये।
श्री बीर सिंह बुदियाल ने इसके पश्चात ग्राम भगतनपुर आबिदपुर (सैनिक कालोनी) पम्प योजना, टिकमपुर पम्पिंग पेयजल योजना का भी स्थलीय निरीक्षण किया।

अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) ने भौतिक सत्यापन के दौरान सम्बन्घित अभियन्ता को ये भी निर्देश दिये कि वे यथाशीघ्र थर्ड पार्टी रिपोर्ट मुख्य विकास अधिकारी हरिद्वार को प्रेषित करना सुनिश्चित करें। मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन को इसी तरह खण्ड विकास अधिकारी रूड़की एस0पी0 थपलियाल ने भी अपनी भौतिक निरीक्षण की रिपोर्ट सौंपी। उन्होंने जल जीवन मिशन के अंतर्गत संचालित किशनपुर जमालपुर पेयजल पम्पिंग योजना का भौतिक सत्यापन किया, जिसमें उन्होंने ओवर हैड टैक के बारे में बताया कि 90 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है, पम्प की मोटर अभी स्थापित नहीं की गयी है, इस योजना के तहत 13.5 किलोमीटर पाइप लाइन बिछाई गयी है, टूटी सड़कों की अभी मरम्मत नहीं की गयी है। उन्होंने ग्राम पंचायत ताशीपुर पेयजल पम्पिंग योजना के बारे में बताया कि ओवर हैड टैंक का शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है, इसके अन्तर्गत नौ किलोमीटर पाइप लाइन बिछाई जा चुकी है तथा पाइप लाइन बिछाने में जो रोड कटिंग की गयी है, जिसके मरम्मत का कार्य अभी प्रारम्भ नहीं किया गया है।

यह भी पढ़े: http://जन सेवाओं से जुड़े मामलों में ऑनलाईन प्रक्रियाओं को आसान बनाने पर ध्यान दिया जाए: CM

RELATED ARTICLES

Video Advertisment

- Advertisment -spot_imgspot_img

Most Popular