देहरादून: यूजेवीएन लिमिटेड (UJVNL) के निदेशक परिचालन पुरुषोत्तम सिंह 35 वर्षों की सेवा के बाद सेवानिवृत्त हो गए। मूल रूप से हरिद्वार जनपद की भगवानपुर तहसील के बिनारसी गांव के निवासी पुरुषोत्तम सिंह ने बारहवीं तक की शिक्षा गांव के विद्यालय में प्राप्त की तथा विद्युत इंजीनियरिंग में पंजाब विश्वविद्यालय से डिग्री प्राप्त की। पुरुषोत्तम सिंह ने अपनी सेवा तत्कालीन उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत परिषद में 1988 में प्रारंभ की तथा विभिन्न पदों पर सराहनीय सेवा प्रदान करते हुए वे निदेशक परिचालन के पद पर पहुंचे। पुरुषोत्तम सिंह के सेवानिवृत्ति के अवसर पर यूजेवीएन लिमिटेड के मुख्यालय उज्ज्वल में आयोजित एक समारोह में उन्हें भावभीनी विदाई दी गई।
इस अवसर पर यूजेवीएन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक संदीप सिंघल ने पुरुषोत्तम सिंह के सेवाकाल की उपलब्धियों की सराहना करते हुए उन्हें एक कुशल अधिकारी बताते हुए कहा कि निदेशक के रूप में उनका कार्यकाल उल्लेखनीय रहा है तथा निगम ने उत्पादन के अनेक रिकॉर्ड बनाए। संदीप सिंघल ने उनकी दीर्घायु की कामना करते हुए आशा व्यक्त की कि सेवानिवृत्ति के बाद भी पुरुषोत्तम सिंह के ज्ञान और अनुभव का लाभ निगम को मिलता रहेगा।
इस अवसर पर अपने संबोधन में पुरुषोत्तम सिंह ने निगम के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सहयोग हेतु धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने पूर्ण मनोयोग, ऊर्जा एवं सामर्थ्य से विभाग में अपनी सेवाएं देने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि भविष्य में किसी भी रूप में निगम को उनके सहयोग की आवश्यकता हुई तो वे गर्व महसूस करेंगे।
विदाई समारोह में निगम के निदेशक परियोजनाएं सुरेश चन्द्र बलूनी, निदेशक वित्त सुधाकर बडोनी, अधिशासी निदेशक हिमांशु अवस्थी, राजेन्द्र सिंह, पंकज कुलश्रेष्ठ, पूर्व प्रबंध निदेशक आर.पी.थपलियाल के साथ ही बड़ी संख्या में निगम के अधिकारी, कर्मचारी तथा विभिन्न कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित थे।
यह भी पढ़े: UJVNL में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस