Saturday, May 10, 2025
Homeउत्तराखंडISBT की दशा सुधरने MDDA वीसी ने किया आईएसबीटी का मौका-मुआयना

ISBT की दशा सुधरने MDDA वीसी ने किया आईएसबीटी का मौका-मुआयना

देहरादून: सालों बाद आईएसबीटी की दशा सुधरने की आस जगी है, अब MDDA Dehradun ने इसके संचालन का जिम्मा स्वयं उठाया है। इस दिशा मे कवायद भी तेज हो गई है, बुधवार को एमडीडीए के वीसी बंशीधर तिवारी के नेतृत्व में अधिकारियों ने आईएसबीटी का मौका-मुआयना किया। पिछले कई वर्षों से Ramky कंपनी आईएसबीटी (ISBT) का संचालन कर रही थी, लेकिन बार बार चेतावनी के बाद भी कंपनी ने न तो अपनी कार्यप्रणाली में सुधार किया,न ही आईएसबीटी की दशा सुधारने के लिए कोई ठोस कदम उठाये,इस पर एमडीडीए ने Ramky से अपना करार निरस्त कर संचालन की जिम्मेदारी स्वयं ले ली।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img

Most Popular