Wednesday, April 23, 2025
Homeउत्तराखंडबिना लाइसेंस के वाहन चलाने वालों की खैर नहीं, सीएम धामी ने...

बिना लाइसेंस के वाहन चलाने वालों की खैर नहीं, सीएम धामी ने दिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को सचिवालय में राज्य सड़क सुरक्षा परिषद के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में सीएम ने अधिकारियों को निर्देशित किया की जिन कारणों से सड़क दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं, उन्हें रोकने के लिए प्रभावी कार्ययोजना बनाई जाए।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सड़क सुरक्षा ऑडिट करने और बिना लाइसेंस के वाहन चलाने वालों, शराब पीकर वाहन चलाने वालों और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

सीएम धामी ने चिन्हित मार्गों पर क्रैश बैरियर कार्यों की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि जन सुरक्षा से जुड़े ऐसे महत्वपूर्ण कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

यह भी पढ़े: राम मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा- आदि गुरू शंकराचार्य गद्दी स्थल श्री नृसिंह मंदिर में तैयारी शुरू

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img

Most Popular