Wednesday, January 14, 2026
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडविरासत मेले में सूचना एवं लोक संपर्क विभाग का स्टाल बना आकर्षण...

विरासत मेले में सूचना एवं लोक संपर्क विभाग का स्टाल बना आकर्षण का केंद्र

देहरादून: राजधानी देहरादून में चल रहे प्रसिद्ध विरासत मेले में सूचना एवं लोक संपर्क विभाग का स्टाल लोगों के बीच विशेष आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। यहां बड़ी संख्या में लोग पहुंचकर सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ले रहे हैं।

स्टाल में केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं की विस्तृत जानकारी देने के साथ-साथ डिजिटल माध्यम से भी लोगों को योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है। खास बात यह है कि यहां युवा वर्ग में इस स्टाल को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।

युवाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की तस्वीरों एवं वीडियो के साथ जमकर सेल्फी ली। स्टाल पर आ रहे आगंतुकों ने कहा कि इस तरह के प्रदर्शन से जनता को सरकारी योजनाओं की जानकारी सरल और प्रभावी तरीके से मिल रही है।

विरासत मेले में सूचना एवं लोक संपर्क विभाग का यह स्टाल न केवल जानकारी का माध्यम बन रहा है बल्कि युवाओं के लिए आकर्षण और प्रेरणा का केंद्र भी साबित हो रहा है।

RELATED ARTICLES

वीडियो एड

Most Popular